scorecardresearch
 

Shukra Gochar: 30 दिसंबर को शुक्र का अंतिम नक्षत्र गोचर, 4 राशियों के खुलेंगे भाग्य के द्वार

Shukra Gochar: शुक्र का गोचर आमतौर पर लगभग 20 से 30 दिनों के अंतराल में होता है. इस दौरान यह ग्रह अलग-अलग राशियों और नक्षत्रों से होकर गुजरता है, जिससे हर राशि पर इसका असर अलग-अलग रूप में पड़ता है.

Advertisement
X
शुक्र को सौम्य और शुभ ग्रह माना जाता है.
शुक्र को सौम्य और शुभ ग्रह माना जाता है.

Shukra Gochar Rashifal:  साल 2025 ग्रह-गोचर के लिहाज से बेहद खास और घटनाओं से भरा रहा है. इस वर्ष लगभग हर 12 घंटे में किसी न किसी ग्रह ने अपनी चाल बदली है, जिसका प्रभाव न केवल व्यक्ति के जीवन पर बल्कि देश-दुनिया की परिस्थितियों पर भी देखने को मिला है. इसी क्रम में सुख, वैभव और प्रेम के प्रतीक शुक्र ग्रह भी पूरे साल सक्रिय रहे हैं. वर्ष 2025 में शुक्र कुल 36 बार नक्षत्र परिवर्तन कर चुके हैं और अब उनका अंतिम नक्षत्र गोचर होने जा रहा है.

द्रिक पंचांग के अनुसार, 30 दिसंबर की रात 10:05 बजे शुक्र ग्रह मूल नक्षत्र से निकलकर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में यह गोचर विशेष महत्व रखता है. शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, धन, विलासिता, कला, संगीत और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है. जब शुक्र पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तो इसका असर आर्थिक मजबूती, रिश्तों में मधुरता और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि के रूप में देखा जाता है.

हालांकि इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन चार राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए यह समय विशेष रूप से शुभ और फलदायी साबित हो सकता है. इन राशियों के जीवन में धन, प्रेम और सफलता के नए अवसर बन सकते हैं. आइए जानते हैं, वे कौन-सी भाग्यशाली राशियां हैं—

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा. प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. आपसी समझ बेहतर होगी. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. पुराने मतभेद खत्म हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होने के संकेत हैं. आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. कला, लेखन, संगीत या रचनात्मक क्षेत्रों में रुचि बढ़ेगी. निवेश और नई योजनाएं लाभकारी साबित हो सकती हैं. नियमित दिनचर्या और अनुशासन सफलता को और बढ़ाएगा.

Advertisement

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह समय सौभाग्य और प्रतिष्ठा में वृद्धि का संकेत देता है. सामाजिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा . कार्यक्षेत्र में पहचान मिलेगी. परिवार और मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे. नौकरीपेशा लोगों को उन्नति के अवसर मिल सकते हैं, जबकि व्यापारियों को लाभ के संकेत हैं. आर्थिक मामलों में स्थिरता आएगी. खर्चों पर नियंत्रण बनेगा. मानसिक शांति और स्वास्थ्य में भी सुधार महसूस किया जा सकता है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लिए शुक्र का यह गोचर आर्थिक और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन लाएगा. रिश्तों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी और संबंधों में नई ऊर्जा आएगी. धन-संपत्ति में वृद्धि के योग बनेंगे. रचनात्मक और कला से जुड़े कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है. आत्मविश्वास और आकर्षण में बढ़ोतरी होगी. नई योजनाओं और निवेश में सोच-समझकर लिया गया निर्णय लाभ दिला सकता है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर धन, प्रेम और सुख-सुविधाओं में वृद्धि का संकेत देता है. आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आएगा. प्रेम और पारिवारिक संबंधों में सहयोग और समझ बनी रहेगी. आर्थिक मामलों में लाभ और निवेश से अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति बेहतर रहेगी. शिक्षा, ज्ञान और नई परियोजनाओं में सफलता के योग बन रहे हैं.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement