scorecardresearch
 

Venus retrograde 2021: शुक्र देव आज शुरू कर रहे उल्टी चाल, जानें आपके लिए शुभ या अशुभ?

Shukra Vakri: शुक्र की वक्री चाल काफी अहम मानी जाती है, जो सभी राशियों को प्रभावित करती है. शुक्र 19 दिसंबर यानि आज शाम से मकर राशि में वक्री यानि उल्टी चाल शुरू करने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव हर जातक के जीवन पर पड़ने वाला है. शुक्र की अशुभ स्थिति जातकों को गुप्त रोगों से पीड़ित, जीवन में प्रेम और सुख सुविधाओं से वंचित कर सकती है.

Advertisement
X
Venus retrograde in Capricorn 2021
Venus retrograde in Capricorn 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कन्या में अपनी नीच राशि में होते हैं शुक्र
  • सभी राशियों को प्रभावित करते वक्री शुक्र

Venus retrograde in Capricorn 2021: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को काफी महत्व दिया जाता है. जब शुक्र देव किसी भी राशि में अपनी उल्टी चाल शुरू करते हैं, तो इसका प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभ प्रभाव लेकर आता है, तो कुछ राशियों के लिए अशुभ. हालांकि शुक्र को शुभ ग्रह माना जाता है. इसकी शुभ दृष्टि जिस भाव पर भी पड़ती है, उस भाव से संबंधित शुभ फल मिलते हैं. जिस जातक की कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में हैं, उन्हें धन, वैभव, ऐश्वर्य और समस्त सुख प्रदान करते हैं. वहीं शुक्र की अशुभ स्थिति जातकों को गुप्त रोगों से पीड़ित, जीवन में प्रेम और सुख सुविधाओं से वंचित कर सकती है. आज 19 दिसंबर को शुक्र की मकर राशि में उल्टी चाल शुरू हो रही है. जिसका प्रभाव हर जातक के जीवन पर पड़ने वाला है. 

शाम को मकर में वक्री हो रहे शुक्र देव 

शुक्र ग्रह आज 19 दिसंबर 2021 को अपने मित्र शनि की राशि मकर में वक्री हो रहे हैं. शाम 4 बजकर 32 मिनट पर शुक्र अपनी मार्गी अवस्था से वक्री अवस्था में आ जाएंगे और अपनी वक्री चाल का प्रभाव सभी प्राणियों पर डालने लगेंगे. इनकी यह वक्री चाल 29 जनवरी 2022 दोपहर 2 बजे तक रहेगी और उसके बाद यह मार्गी हो जाएंगे. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि शुक्र वृषभ और तुला राशियों के स्वामी हैं. शुक्र देव मीन राशि में अपनी उच्च राशि में तथा कन्या राशि में अपनी नीच राशि में स्थित माने जाते हैं. यह सुख और समृद्धि के कारक भी हैं, जो जीवन में प्रेम प्राप्ति का कारण बनते हैं.

इन राशियों के लिए शुभ शुक्र की ये चाल

Advertisement

शुक्र ग्रह की राशि मकर में उल्टी चाल मेष, वृषभ, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ मानी जा रही है. 
धनु राशि के लिए शुक्र की वक्री स्थिति से आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी और उधार दिया हुआ धन भी वापस लौट सकता है. वहीं मीन राशि के लोगों के लिए शुक्र ग्रह की ये चाल आर्थिक दृष्टिकोण से सोने पर सुहागा जैसा रहेगी.

इनके लिए अशुभ 

शुक्र देव की उल्टी चाल 5 राशि के जातकों के जीवन में उथल पुथल मचाएगी. इनमें मिथुन राशि के लिए शुक्र की वक्री चाल आपकी राशि से अष्टम भाव में होने जा रही है, जो आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं के प्रति चिंतित बनाएगी. कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र की वक्री चाल अप्रत्याशित रहेगी. सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों के लिए भी शुक्र की वक्री चाल शुभ नहीं मानी जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement