Vastu Tips: वास्तु दोष खत्म करने में कारगर नमक, राहु-केतु के अशुभ प्रभाव भी करता है दूर
नमक सिर्फ खाने को स्वादिष्ट ही नहीं बनाता बल्कि इसमें नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को दूर करने की भी अद्भुत शक्ति होती है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार नमक व्यक्ति के तनाव एवं थकान को दूर करने के साथ राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को भी दूर करता है.
नमक खाने में जितना ज़रूरी है, इतना ही व्यक्ति के जीवन में भी नमक का इस्तेमाल महत्वपूर्ण माना जाता है. नमक सिर्फ खाने को स्वादिष्ट ही नहीं बनाता बल्कि इसमें नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को दूर करने की भी अद्भुत शक्ति होती है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार नमक व्यक्ति के तनाव एवं थकान को दूर करने के साथ राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को भी दूर करता है.
घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोण में रख दें. साथ ही उसके पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दें. जब भी पानी सूखे तो उस गिलास को साफ करके दोबारा नमक मिलाकर पानी भर दें. ऐसा करने से आर्थिक समृद्धि बनी रहती है.