कन्या (Virgo):-
Cards:- Death
अभी हाल ही में आप किसी हादसे से बचकर निकले है. उस हादसे की बुरी यादों आपको बार बार परेशान कर रही है. अपने अब सावधानी से अपने कामों को आगे बढ़ाने की कोशिश की है. आपको एक अच्छा विकल्प नजर आ रहा है, अपनी नौकरी का. जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत कर पाएंगे. वैवाहिक जीवन में काफी परेशानियों के चलते इस संबंध को खत्म करने का फैसला आप दोनों ने आपसी सहमति से कर लिया है. आप दोनों एक दूसरे के परिवारों का सम्मान करते है और संयम के साथ आप दोनों अलग हो गए है.
जल्द ही आप अपनी नौकरी में मनचाही पदोन्नति प्राप्त करेंगे और साथ ही आपको स्थानांतरण भी मिलने की संभावना है. आप नई जगह और नए पद के साथ अपने नए जीवन का शुभारंभ कर सकेंगे. आपके प्रिय का संदेश आपके लिए, वो कहते है कि आप इतने व्यवस्थित और अच्छे है. इस कारण वो आपके सामने अपने मन की बातों को कहने में हिचकिचाते है.