कुंभ( Aquarius):-
Cards:-Four of wands
आपने किसी कार्य में सफलता प्राप्त की है. इसका जश्न मनाने की आप तैयारी कर रहे हैं.जल्दी आपके जीवन में उत्सव मनाने का मौका आने वाला है। आप अगर किसी नए घर को बनाने की या खरीदने की इच्छा रखते हैं तो वह भी जल्द पूरी होती नजर आ रही है. अगर आप किसी से विवाह करने की इच्छा रखते हैं और परिवार की सहमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो अब वह भी आपको मिल सकती है.
आपका जीवन पहले से अधिक बेहतर होने जा रहा है. आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती जाएगी. आपके मन में ईश्वर के प्रति भक्ति भाव और आस्था भी बढ़ती नजर आ रही है. आपको आपके कार्य में मान सम्मान और प्रसिद्धि भी मिलेगी.
किसी नए कार्य की शुरुआत को लेकर भी अच्छे अवसर आते हुए नजर आ रहे हैं. आप अपने किसी व्यवसाय में या प्रेम संबंध में साझेदारी को लेकर बहुत चिंता कर रहे है. आप निश्चिंत रहिए ,यह साझेदारी आगे चलकर आप दोनों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी. यदि प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम को लेकर थोड़ी चिंता है तो विश्वास रखिए कि आपका परिणाम अच्छा ही आएगा और आप आगे चलकर नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त करेंगे.