तुला (Libra):-
Cards:- Three of cups
जल्दी आपके समक्ष जश्न बनाने का कोई अच्छा अवसर आ रहा है. आपने अपनी पढ़ाई के साथ नौकरी करने पर विचार किया है. इससे आप अपने सभी खर्चों को स्वयं वहन कर सकेंगे आप अपने माता-पिता पर आर्थिक बोझ ना डालेंगे. आपकी सोच आपकी समझदारी को दर्शाती है. आपने कुछ जगह नौकरी के लिए आवेदन दिए थे और आप उन आवेदनों के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हालांकि, आप अपनी पढ़ाई के साथ बहुत ज्यादा वक्त अपने कार्य को नहीं दे पाएंगे, अतः आपने बड़ी नौकरियों को न चुनकर छोटी नौकरियों के लिए आवेदन दिया है. जल्दी आपको एक से अधिक नौकरी प्राप्ति की सूचना प्राप्त होने वाली है।. आप अपने समय अनुसार किसी एक नौकरी का चयन कर इस अवसर को प्राप्त कर लेंगे,.
आपके परिवार में काफी समय से संतान प्राप्ति को लेकर सभी लोग चिंतित हैं. काफी प्रयासों के बाद भी आप संतान प्राप्ति की अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पा रहे हैं. आपके मन में व्याकुलता बढ़ती जा रही है और निराशा भी हो रही है कि आप संतान को प्राप्त कर भी पाएंगे या नहीं. ईश्वर की कृपा से और आपकी प्रार्थनाओं से जल्दी आपके घर किसी नन्हे मेहमान के आगमन की सूचना आ रही है. आपके लिए यह अवसर उत्सव जैसा होगा. सब मिलकर घर में धार्मिक पूजा पाठ की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. साथ ही आप अपने परिजनों,मित्रों और सहयोगियों साथ मिलकर जश्न भी मनाएंगे.