Shani Nakshatra Yog: इस समय सूर्य, शुक्र और बुध एक ही राशि में बैठे हुए हैं. ये तीनों मंगल के स्वामित्व वाली राशि वृश्चिक में विराजमान हैं. वृश्चिक राशि में अनुराधा नक्षत्र भी आता है. इसका मतलब हुआ कि सूर्य, शुक्र और बुध तीनों की अनुराधा नक्षत्र में युति बन रही है. इस नक्षत्र का स्वामी शनि देव को माना गया है. ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि के स्वामित्व वाले इस नक्षत्र में बहुत कम बार ऐसा दुर्लभ संयोग देखने को मिलता है. शनि देव के इस नक्षत्र में सूर्य, शुक्र और बुध के एकसाथ आने से तीन राशि के जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम मिलने वाले हैं.
कर्क राशि- ज्योतिषियों की मानें तो शनि के अनुराधा नक्षत्र में सूर्य, शुक्र और बुध की युति कर्क राशि वालों को बहुत लाभ देने वाली है. आपको रुके या फंसे हुए रुपये वापस मिल सकते हैं. आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. निवेश से लंबे समय तक लाभ मिलेगा. जमीन या प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है. लंबे समय से सरकारी नौकरी की परीक्षा में जुटे जातकों को जल्दी ही शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
मकर राशि- अनुराधा नक्षत्र में सूर्य, बुध और शुक्र का योग मकर राशि वालों की भी किस्मत चमका सकता है. इस राशि के व्यापारियों को दोगुना लाभ मिलने की संभावना है. नौकरी में तरक्की और आय में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने वाले हर मोर्चे पर सफलता हासिल करेंगे. आपके खर्चों पर भी नियंत्रण रहेगा और सेहत भी ठीक रहेगी. दोस्तों और रिश्तेदारों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपके जो कार्य लंबे समय से अटके हुए थे, उनके अब तेजी से पूरे होने की प्रबल संभावनाएं हैं.
कुंभ राशि- शनि देव कुंभ राशि के स्वामी हैं, इसलिए शनि के नक्षत्र में सूर्य, बुध और शुक्र की युति इस राशि के जातकों को लाभ देने वाली है. इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी और व्यापार में जुटे लोगों को मनचाही सफलता और परिणाम हासिल होंगे. दांपत्य जीवन सुखद रहने वाला है. संतान पक्ष की ओर से भी आपको कोई खुशखबरी जल्दी ही प्राप्त हो सकती है.