Surya Grahan 2024 Date, Timings in India: आज रात साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व होता है क्योंकि सूर्य को आत्मा का कारक माना जाता है. इसलिए जब भी सूर्य से जुड़ी कोई हलचल होती है तो उसका सीधा प्रभाव धरती पर रहने वाले जीवों पर पड़ता है. ऐसे में सूर्य ग्रहण को लेकर वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि ज्योतिष भी सचेत रहते हैं. साल का पहला सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने जा रहा है. चलिए जानते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण से जुड़ी सभी खास जानकारी.
भारत में क्या दिखाई देगा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024 kitne baje lagega)
साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर आज रात लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. मूल रूप से यह सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका में ही दृश्यमान होगा. भारतीय समयानुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल यानी आज लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारतीय समयानुसार आज रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और इस ग्रहण का समापन रात 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. इस सूर्य ग्रहण का मध्य समय रात 11 बजकर 47 मिनट पर होगा. इसकी कुल अवधि 5 घंटे 10 मिनट है.
सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं (Surya Grahan 2024 Sutak kaal timing)
यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दृश्यमान होगा. इसलिए, इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. यानी कि इस ग्रहण का देश पर भौतिक प्रभाव, आध्यात्मिक प्रभाव, सूतक का प्रभाव या किसी प्रकार का धार्मिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. इस ग्रहण के दौरान भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए सामान्य दिनचर्या होगी. शास्त्रों की मानें तो ग्रहण जहां लगता है और जहां दिखता है वहीं इसका प्रभाव भी पड़ता है. इसलिए, भारत में यह ग्रहण न दिखने के कारण इसका कोई भी प्रभाव भारतवासियों पर नहीं पड़ने वाला है.
क्यों खास है ये सूर्य ग्रहण (Why is this surya grahan special)
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अपने आप में ही खास माना जा रहा है. आज लगने वाला ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और ये काफी लंबा सूर्य ग्रहण माना जा रहा है. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत दक्षिण प्रशांत महासागर से होगी. इससे पहले इस तरह का सूर्य ग्रहण वर्ष 1970 में दिखा था और अगली बार साल 2078 में दिखेगा.
कहां कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Solar Eclipse 2024 Visibility)
आज रात लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर), कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में ही दृश्यमान होगा.
सूर्य ग्रहण का दुनिया पर प्रभाव (Surya Grahan 2024 Effect)
सूर्य ग्रहण का प्रभाव पूरी दुनिया के लोगों पर पड़ेगा. दुनियाभर में इस सूर्य ग्रहण से राजनैतिक रूप से उथल पुथल मचा सकता है. शेयर बाजार और दुनिया भर की आर्थिक स्थिति हिल सकती है. ये परिवर्तन विश्व भर में युद्ध और अशांति के संकेत दे रहा है.
क्या है सूर्य ग्रहण (What is Surya Grahan?)
सूर्य ग्रहण तब लगता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक रेखा में आ जाते हैं और जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है, जिससे चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है और धरती के एक भाग पर अंधेरा छा जाता है. यही सूर्य ग्रहण कहलाता है.
ग्रहण की सावधानियां (Surya Grahan 2024 Precautions)
ग्रहण काल में सामान्यत: सूतक लग जाता है. इस काल में बहुत सारी सावधानियां का पालन करना पड़ता है. हालांकि, ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इसीलिए, नियमों के पालन की कोई आवश्यकता नहीं होगी. गर्भवती महिलाओं को भी चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि, जिन जगहों पर ये ग्रहण दिख रहा है, वहां रहने वाले भारतीय सूतक के नियमों का पालन कर सकते हैं.
ग्रहण काल में क्या करना लाभकारी होगा (Surya Grahan do's)
1. ग्रहणकाल में मंत्र जाप करना, ध्यान करना विशेष लाभकारी होगा.
2. ग्रहणकाल में की गई पूजा निश्चित रूप से स्वीकार होती है.
3. मंत्र सिद्ध करना या दीक्षा लेना ग्रहण काल में विशेष शुभ होता है.
4. ग्रहण के बाद स्नान करके किसी निर्धन को दान अवश्य करें.
सूर्य ग्रहण के दौरान क्यों होता है खाना पीना वर्जित?
धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए. स्कंद पुराण में भी उल्लेखित है कि सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करने से सेहत पर गलत असर पड़ता है. यह भी बताया गया है कि सूर्य ग्रहण के समय भोजन करने से सारे पुण्य और कर्म नष्ट हो जाते हैं.
सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव (Surya Grahan 2024 Effect on zodiac signs or rashi)
1. मेष- मेष वालों को करियर में समस्याएं आ सकती हैं. सेहत का ध्यान रखें. स्थान परिवर्तन हो सकता है.
2. वृष- रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में बड़ी सफलताओं के योग बन रहे हैं.
3. मिथुन- सेहत बेहतर होती जाएगी. करियर में नए अवसर मिलेंगे.
4. कर्क- इस समय करियर में समस्या आ सकती है. घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
5. सिंह- सेहत और मानसिक स्थिति का ध्यान रखें. करियर में बड़ा जोखिम लेने से बचें.
6. कन्या- आर्थिक और पारिवारिक समस्याएं हो सकती हैं. वाहन ध्यान से चलाएं, चोट चपेट से बचें.
7. तुला- चली आ रही समस्या हल होंगी. सेहत बेहतर होती जाएगी.
8. वृश्चिक- कोई महत्वपूर्ण काम रुक सकता है. करियर में समस्या हो सकती है.
9. धनु- करियर में समस्या आ सकती है. इस समय स्थान परिवर्तन हो सकता है.
10. मकर- स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में सुधार होगा. नए काम और करियर की शुरुआत हो सकती है.
11. कुंभ- सेहत की समस्याएं परेशान कर सकती हैं. पारिवारिक समस्याएं हो सकती हैं.
12. मीन- वैवाहिक जीवन में समस्या हो सकती है. दुर्घटनाओं और वाद विवाद से सावधान रहें.