scorecardresearch
 

Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण का इस समय होगा सबसे ज्यादा असर, तब न करें ये 5 काम

Surya Grahan 2022: 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दर्शनीय है, इसलिए इसका सूतक काल दिवाली की रात से लागू हो चुका है. ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम 04 बजकर 29 मिनट से शाम 06 बजकर 09 मिनट के बीच दिखेगा. यानी ग्रहण की अवधि करीब 01 घंटा 40 मिनट होगी.

Advertisement
X
जानें, आज किस समय सूर्य ग्रहण का होगा सबसे ज्यादा असर (Photo: Getty Images)
जानें, आज किस समय सूर्य ग्रहण का होगा सबसे ज्यादा असर (Photo: Getty Images)

Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण मंगलवार, 25 अक्टूबर को तुला राशि में लगने वाला है. यह साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दर्शनीय है, इसलिए इसका सूतक काल दिवाली की रात से लागू हो चुका है. ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम 04 बजकर 29 मिनट से शाम 06 बजकर 09 मिनट के बीच दिखेगा. यानी ग्रहण की अवधि करीब 01 घंटा 40 मिनट होगी. इस बीच एक समय ऐसा भी होगा, जब ग्रहण का असर सबसे ज्यादा रहने वाला है.

ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के मुताबिक, वैसे तो यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण है, लेकिन ये सूर्य ग्रहण जब अपने परम ग्रास पर होगा यानी फुल मैच्योरिटी में होगा, उस वक्त इसका प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा. ज्योतिषविद ने बताया कि सूर्य ग्रहण का परम ग्रास शाम करीब 04 बजकर 30 मिनट पर होगा. इस वक्त लोगों को ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी गई है. खासतौर से बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं या किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग ज्यादा सावधान रहें.

परम ग्रास के वक्त क्या न करें? (Surya Grahan Do's and Dont's)
ज्योतिषिवद के अनुसार, ये सूर्य ग्रह तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण का परम ग्रास आरंभ होने के बाद कुछ विशेष बातें ध्यान रखें. इस दौरान घर से बाहर न निकलें. नग्न आखों से सूर्य को बिल्कुल न देखें. गर्भवती महिलाएं न तो कुछ खाएं और न ही सोएं. अपने हाथ पैरों को सीधा करके बैठें. आप चाहें तो घर में थोड़ी देर टहल सकती हैं. ग्रहण का समापन होने के बाद स्नान जरूर करें. ग्रहण काल में पूजा-पाठ वर्जित मानी जाती है. इस दौरान भगवान की प्रतिमा को स्पर्श नहीं करना चाहिए.

Advertisement

इन राशि वालों को रहना होगा सावधान (Surya Grahan Cautions)
ज्योतिषियों की मानें तो साल का आखिरी सूर्य ग्रह छह राशि के जातकों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, इसलिए इन जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि मेष, मिथुन, कन्या, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों पर इस ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इन जातकों को वैवाहिक जीवन, संतान पक्ष, करियर और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

कब लगता है सूर्य ग्रहण?
जब चंद्रमा और पृथ्वी के बीच सूर्य आ जाता है तब सूर्य ग्रहण लगता है. इस दौरान चंद्रमा पृथ्वी पर सूर्य के प्रकाश को पूरी तरह या आंशिक रूप से अवरुद्ध कर देता है. 25 अक्टूबर को लग रहा सूर्य ग्रहण एक आंशिक ग्रहण है. इससे पहले 30 अप्रैल को आंशिक ग्रहण देखा गया था. अब अगला सूर्य ग्रहण 20 अक्टूबर 2023 को लगेगा.

 

Advertisement
Advertisement