Surya Grahan 2023 Rashifal: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल यानी आज लगने जा रहा है. जिसकी अवधि सुबह 07 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगी. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं नजर आएगा. इसलिए इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, सूर्यग्रहण के समय सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में राहु और बुध के साथ होंगे. माना जा रहा है कि इस सूर्य ग्रहण का मूल प्रभाव कुछ राशियों पर नकारात्मक पड़ेगा और कुछ राशियों पर अच्छा पड़ेगा. आइए जानते हैं कि कुंभ राशि वालों के लिए साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण कैसा रहने वाला है.
सूर्य ग्रहण का कुंभ राशि पर प्रभाव (Surya Grahan 2023 Effect on kumbh rashi)
पंडित मनोज त्रिपाठी का कहना है कि सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहा है, जिसका प्रभाव कुंभ राशि वालों पर बड़ा ही सुंदर देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र में कुंभ राशि के स्वामी शनि कहलाते हैं. यह शनि की नकारात्मक राशि होती है. लेकिन सूर्य ग्रहण का कुंभ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जो लोग कुंभ राशि के होते हैं वो लोग शनि के प्रभाव के कारण गंभीर स्वभाव के होते हैं. किसी भी बात को चार बार सोचने के बाद ही कोई काम करते हैं. धीरे-धीरे सभी कार्य करते है. 4 बार विचार करके चार लोगों की सलाह लेकर काम करते हैं. यही वह लोग हैं जो किसी प्रकार से संपत्ति आदि के ऊपर मकान बनाने के कार्य भी करते हैं. खनिज का कार्य भी करते हैं, पत्थर से संबंधित कार्य भी करते हैं.
व्यापार (Surya Grahan 2023 Business)
ऐसे लोगों को ग्रहण के प्रभाव के कारण बड़ा अच्छा समय देखने को मिल सकता है. वह लोग जो शराब, दवाओं और अलग-अलग प्रकार के केमिकल कार्यों से जुड़े हुए हैं उन लोगों को इस क्षेत्र में बड़ा लाभ होने वाला है. व्यापार में उनको तरक्की प्राप्त होगी. देश में ही नहीं विदेशों तक में वह मकान बनाने का काम कर सकते हैं. दवाइयों का काम करने वाले को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. उनकी नई फैक्टरियां लग सकती हैं. इस राशि वाले जातकों के ऊपर शनि का प्रभाव इस ग्रहण से ऐसा पड़ेगा कि नया वाहन खरीद सकते हैं या नई भूमि संपत्ति के ऊपर बने बनाए नए मकान में प्रवेश कर सकते हैं.
शिक्षा (Surya Grahan 2023 Education)
ग्रहण के प्रभाव से इन लोगों का प्रेम विवाह हो सकता है. उनका प्रेम उनको जल्द ही प्राप्त हो सकता है. जो छात्र काफी समय से अलग-अलग कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं और सफल नहीं हो पा रहे हैं. वो लोग अब सफलता पाएंगे, अगले 3 महीने के अंदर उनको अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे. उनके ऊपर भगवान शिव और शनि की कृपा बरसेगी. कुंभ राशि के जातकों को बड़ा ही सुंदर समय देखने को मिलेगा. कार्य सिद्धि तो होगी ही होगी मनवांछित वर भी प्राप्त हो जाएगा. साथ में यात्राएं बड़ी सुंदर होंगी. धार्मिक यात्राएं जैसे शिव के स्थान, भगवान नारायण के स्थान के दर्शन करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा. नया वाहन खरीदने का मौका मिलेगा. सोना खरीदने का मौका भी प्राप्त होगा.