scorecardresearch
 

Shukra Pradosh Vrat 2026: शुक्र प्रदोष व्रत पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा शिव कृपा का फल

Shukra Pradosh Vrat 2026: शुक्र प्रदोष व्रत शुक्रवार को पड़ने वाला विशेष शिव व्रत है. इस दिन पूजा में की गई छोटी गलतियां व्रत का फल रोक सकती हैं, इसलिए नियम और सावधानियां जानना जरूरी है.

Advertisement
X
जब प्रदोष शुक्रवार को पड़ता है तो इस शुक्र प्रदोष व्रत कहा जाता है. (Photo: Pixabay)
जब प्रदोष शुक्रवार को पड़ता है तो इस शुक्र प्रदोष व्रत कहा जाता है. (Photo: Pixabay)

Shukra Pradosh Vrat 2026: शुक्र प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित एक विशेष व्रत है, जो तब रखा जाता है जब प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन पड़ता है. चूंकि, शुक्रवार का संबंध शुक्र ग्रह से होता है, इसलिए इसे शुक्र प्रदोष व्रत कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दिन सूर्यास्त से लेकर रात्रि के पहले प्रहर तक का समय प्रदोष काल कहलाता है और इसी समय भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.

क्यों खास है शुक्रवार का प्रदोष व्रत?

शुक्र ग्रह को सुख, प्रेम, विवाह, कला और विलासिता का कारक माना जाता है. जब प्रदोष व्रत शुक्रवार को आता है, तो शिव कृपा के साथ-साथ शुक्र ग्रह की अनुकूलता भी मिलती है. इसी कारण यह व्रत खासतौर पर महिलाओं, विवाहित दंपतियों और आर्थिक स्थिरता चाहने वालों के लिए बहुत शुभ माना जाता है.

शुक्र प्रदोष व्रत पर न करें ये गलतियां

प्रदोष काल में पूजा न करना- प्रदोष व्रत की पूजा सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में ही करनी चाहिए. इस समय को छोड़कर पूजा करने से व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता.

भगवान शिव को तुलसी अर्पित करना- शुक्र प्रदोष व्रत पर भूलकर भी शिवलिंग पर तुलसी पत्र न चढ़ाएं. शास्त्रों में शिव पूजा में तुलसी वर्जित मानी गई है.

सात्विकता का पालन न करना- इस दिन मांस, शराब, लहसुन-प्याज और तामसिक भोजन से पूरी तरह दूर रहें. ऐसा करने से पूजा निष्फल मानी जाती है.

Advertisement

झूठ, क्रोध और कटु वाणी- शुक्र प्रदोष व्रत पर झूठ बोलना, गुस्सा करना और किसी से विवाद करना अशुभ माना जाता है. इससे शुक्र और शिव दोनों की कृपा रुक सकती है.

व्रत के दिन बाल और नाखून काटना- शास्त्रों के अनुसार, व्रत के दिन बाल, दाढ़ी या नाखून काटने से बचना चाहिए, इससे व्रत की पवित्रता भंग होती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement