scorecardresearch
 

Sawan 2023: सावन का पहला सोमवार आज, जानें पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और उपाय

Sawan 2023: आज सावन का पहला सोमवार है. सोमवार और शिवजी के संबंध के कारण ही मां पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था. सावन का सोमवार विवाह और संतान की समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है.

Advertisement
X
Sawan 2023: सावन का पहला सोमवार आज, जानें पूजन विधि और विशेष उपाय
Sawan 2023: सावन का पहला सोमवार आज, जानें पूजन विधि और विशेष उपाय

Sawan Ka Pehla Somwar 2023: भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने में जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है. और सावन में सोमवार का विशेष महत्व होता है. सोमवार चन्द्र ग्रह का दिन होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. इसलिए इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा, बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है. सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करने से तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है.

आज सावन का पहला सोमवार है. सोमवार और शिवजी के संबंध के कारण ही मां पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था. सावन का सोमवार विवाह और संतान की समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है.

सावन के सोमवार पूजा का महत्व?
सावन के सोमवार शिवजी की पूजा बड़ी ही फलदायी और मंगलकारी होती है. अगर कुंडली में विवाह का योग न हो या विवाह होने में अड़चनें आ रही हों तो सावन के सोमवार पर पूजा करनी चाहिए. अगर कुंडली में आयु या स्वास्थ्य बाधा हो या मानसिक स्थितियों की समस्या हो तब भी सावन के सोमवार की पूजा उत्तम होती है. सावन के सोमवार को शिवजी की पूजा सर्वोत्तम होती है. इसमें मुख्य रूप से शिव लिंग की पूजा होती है और उस पर जल और बेल पत्र अर्पित किया जाता है.

Advertisement

पूजन विधि
सावन के सोमवार स्नानादि के बाद शिवजी के मंदिर जाएंं. मंदिर घर से नंगे पैर जाएं और घर से ही लोटे में जल भरकर ले जाएं. मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें. भगवान को साष्टांग करें. वहीं पर खड़े होकर शिव मंत्र का 108 बार जाप करें. दिन में केवल फलाहार करें. सायंकाल भगवान के मन्त्रों का फिर जाप करें, तथा उनकी आरती करें. अगले दिन पहले अन्न वस्त्र का दान करें तब जाकर व्रत का पारायण करें.

शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 9 मिनट से सुबह 4 बजकर 50 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त-  सुबह 12 बजे से सुबह 12 बजकर 54 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 40 मिनट तक

शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?
सावन के सोमवार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर तरह-तरह की चीजें चढ़ाई जाती हैं. इस दिन शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, कपूर, दूध, चावल, चंदन, रूद्राक्ष और भस्म अर्पित की जाती हैं. शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से इंसान की सोई तकदीर जाग सकती है.

शिवलिंग पर क्या न चढ़ाएं?
शिवपुराण के अनुसार शिव भक्तों को कभी शिवलिंग पर हल्दी, सिंदूर, तुलसी दल, कुमकुम या रोली, तिल, अक्षत (चावल), लाल रंग के फूल, केतकी या केवड़े के फूल और शंख से जल अर्पित नहीं करना चाहिए.

Advertisement

उपाय
सावन के पहले सोमवार शिवजी की पूजा प्रदोष काल में करना उत्तम होता है. इस समय शिवलिंग पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें. इसके बाद शिव जी के मंदिर में एक घी का दीपक जलाएं. इसके बाद शिवलिंग की परिक्रमा करें. शिव जी से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें.

 

Advertisement
Advertisement