scorecardresearch
 

Rashifal 2023: नए साल में इन 4 राशियों को होगा खूब धन लाभ, इस एक राशि के लोग रहें सावधान

Rashifal 2023: इस साल कर्क, तुला, धनु और कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर अपार सफलता मिलेगी. तो वहीं कन्या राशि के जातकों को बहुत संभलकर रहना होगा. कन्या राशि वाले वाहन या संपत्ति में निवेश करने से बचें.

Advertisement
X
जानें, 2023 में कौन सी लकी राशियां होंगी मालामाल
जानें, 2023 में कौन सी लकी राशियां होंगी मालामाल

Rashifal 2023: नया साल 2023 शुरू होने में अब थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. ज्योतिषियों की मानें तो नया साल आर्थिक मोर्चे पर काफी उतार चढ़ाव वाला रहेगा. इस साल कर्क, तुला, धनु और कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर अपार सफलता मिलेगी तो वहीं कन्या राशि के जातकों को बहुत संभलकर रहना होगा. कन्या राशि वाले वाहन या संपत्ति में निवेश करने से बचें. आइए जानते हैं कि नया साल रुपये, पैसे के मामले में आपके लिए कैसा रहने वाला है.

मेष राशि- जीवन में तमाम परिवर्तनों का सामना करना पड़ेगा. करियर में बदलाव के साथ बड़ी सफलता भी मिलेगी. बदलाव के बाद से खूब धन मिलेगा. आने वाले वर्ष के आरम्भ में संपत्ति का लाभ हो सकता है. सूर्य देव की उपासना विशेष लाभकारी होगी.

वृष राशि- शुरुआत में काम को लेकर थोड़ी मुश्किलें परेशान कर सकती हैं. परन्तु आर्थिक दशाओं में धीरे धीरे सुधार होता जाएगा. वर्ष के मध्य के बाद संपत्ति का लाभ भी होगा. इस वर्ष डूबे हुए और रुके हुए पैसे निकालने में सफल हो सकते हैं. शनि देव की उपासना से लाभ होगा.

मिथुन राशि- आर्थिक स्थिति में धीरे धीरे सुधार होगा. पुरानी समस्याओं को निपटने में काफी पैसा खर्च होगा. लेकिन आपका आर्थिक मैनेजमेंट बहुत अच्छा बना रहेगा. इस वर्ष नए व्यवसाय के शुरुआत का योग बनता है. पूरे वर्ष भगवान शिव की उपासना करें.

Advertisement

कर्क राशि- तमाम समस्याएं हल होने वाला वर्ष होगा. धन के और संपत्ति के मामले बहुत अच्छे रहेंगे. वर्ष की शुरुआत से ही धन मिलना शुरू हो जाएगा. इस वर्ष आप नया वाहन खरीद सकते हैं. नियमित रूप से शनि देव की उपासना करें.

सिंह राशि- करियर और धन के मामले में मध्यम वर्ष रहेगा. हालांकि धन सम्बन्धी कार्य भी पूरे होंगे. नई संपत्ति का लाभ होने की संभावना बनती है. शेयर बाजार, जुए, सट्टे से दूर रहें. नियमित रूप से सूर्य देव की उपासना करें.

कन्या राशि- कुल मिलाकर वर्ष मध्यम कहा जाएगा. आर्थिक और संपत्ति के मामले साधारण रहेंगे. दिया हुआ धन फंस सकता है, सावधान रहें. अभी वाहन और संपत्ति न खरीदें. बृहस्पति देव की उपासना करना लाभकारी होगी.

तुला राशि- आर्थिक पक्ष बहुत अच्छा होने से तमाम समस्याएं दूर हो जायेंगी. रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. रुका हुआ या डूबा हुआ धन मिलने की संभावना बनती है. कर्ज के लेन देन में थोड़ी सावधानी रखनी होगी. भगवान शिव को जल अर्पित करने से लाभ होगा. 

वृश्चिक राशि- इस वर्ष आर्थिक स्थिति में धीरे धीरे सुधार होता जाएगा. आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए. फंसे हुए और डूबे हुए धन को निकालने का प्रयास करें. धन उधार देने और बांटने से बचाव करें. शनिवार को कुछ न कुछ दान करते रहने से लाभ होगा.

Advertisement

धनु राशि- नया कारोबार और संपत्ति सुख प्राप्त होगा. धन की स्थिति में लगातार सुधार होता जाएगा. वाहन और भवन का लाभ हो सकता है. इस वर्ष धन के निवेश में सावधानी रखें. सूर्य देव को जल अर्पित करें.

मकर राशि- करियर में परिवर्तन और बड़ी सफलताएं मिलेंगी. आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. इस वर्ष सम्पत्ति खरीदने और बेचने के योग बनते हैं. इस वर्ष खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें. सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से लाभ होगा.

कुम्भ राशि- कुल मिलाकर वर्ष उत्तम कहा जाएगा. आर्थिक और कारोबार के मामले में काफी सफलताएं मिलेंगी. बिना वजह कर्ज लेने देने से बचाव करें. स्वास्थ्य के मामले में खर्चे बढ़ सकते हैं. शिव जी की नियमित रूप से उपासना करें.

मीन राशि- आर्थिक दशाओं और नौकरी में स्थिरता आएगी. बहुत हद तक कर्जों के बोझ से छुटकारा मिलेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना बनती है. अनावश्यक फिजूलखर्ची से बचाव करें. नियमित रूप से शनि मन्त्र का जप करना लाभकारी होगा.

 

Advertisement
Advertisement