Paush Putrada Ekadashi 2023: सनातन धर्म में एकादशी सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. आज साल 2023 की पहली एकादशी है जिसका नाम पौष पुत्रदा एकादशी है. यह व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. पौष पुत्रदा एकादशी को वैकुंठ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि विधि-विधान से इस दिन का उपवास करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि हिन्दू धर्म में महिलाओं के बीच इस व्रत का बहुत खास महत्व होता है. आइए जानते हैं कि पौष पुत्रदा एकादशी का पारण कब होगा.
पौष पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त (Paush Putrada Ekadashi 2023 Shubh Muhurat)
पौष पुत्रदा एकादशी 01 जनवरी 2023 को शाम 07 बजकर 11 मिनट पर हो चुकी है और इसका समापन 02 जनवरी 2023 यानी आज शाम 08 बजकर 23 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी आज यानी 02 जनवरी 2023 को ही मनाई जा रही है.
पारण का समय - 03 जनवरी 2023 को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से 09 बजकर 25 मिनट तक होगा.
पौष पुत्रदा एकादशी के खास उपाय (Paush Putrada Ekadashi 2023 Upay)
1. एकादशी के दिन संतान कामना के लिए पति-पत्नी सुबह जल्दी उठकर भगवान श्री कृष्ण की उपासना करनी चाहिए. इसके बाद संतान गोपाल मंत्र का जाप करें. फिर प्रसाद ग्रहण करें. इसके बाद गरीब लोगों को दान-दक्षिणा अर्पित करें और उन्हें भोजन कराएं.
2. संतान प्राप्ति के लिए पौष पुत्रदा एकादशी के दिन पीले रंग के फूलों की माला श्रीहरि भगवान विष्णु को अर्पित करें और उनके माथे पर चंदन का तिलक लगाएं.
3. बच्चे के करियर को ठीक करने के लिए पौष पुत्रदा एकादशी के दिन अपनी संतान के माथे पर केसर का तिलक लगाएं और जरूरतमंदों को पीले रंग के कपड़े दान करें.
4. सभी कार्यों में अपने बच्चे का सहयोग पाने के लिए पौष पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह नहाने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें. फिर एक आसान पर बैठकर 108 बार "ऊं नमो भगवतेनारायण" का जाप करें.
5. बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करते हुए विद्या यंत्र की स्थापना करें. फिर उस यंत्र को बच्चे के कमरे में रख दें.