scorecardresearch
 

Paush Month 2024: पौष मास आज से शुरू, देखें इस महीने आने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Paush Month 2024: इस महीने सूर्य देव की उपासना अत्यंत लाभकारी मानी गई है, क्योंकि यह सूर्य के उत्तरायण की ओर बढ़ने का समय होता है. पौष मास में सूर्य पूजा, दान-पुण्य और स्नान का बड़ा महत्व है. इस महीने में भगवान विष्णु और सूर्य देव की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

Advertisement
X
इस साल पौष पूर्णिमा 16 दिसंबर 2024 से लेकर 13 जनवरी 2025 तक रहने वाला है.
इस साल पौष पूर्णिमा 16 दिसंबर 2024 से लेकर 13 जनवरी 2025 तक रहने वाला है.

Paush Month 2024 Date: आज से पौष मास शुरू हो रहा है. सनातन धर्म में इस महीने का विशेष महत्व बताया गया है. इस महीने सूर्य देव की उपासना अत्यंत लाभकारी मानी गई है, क्योंकि यह सूर्य के उत्तरायण की ओर बढ़ने का समय होता है. पौष मास में सूर्य पूजा, दान-पुण्य और स्नान का बड़ा महत्व है. इस महीने में भगवान विष्णु और सूर्य देव की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस साल पौष पूर्णिमा 16 दिसंबर 2024 से लेकर 13 जनवरी 2025 तक रहने वाला है. आइए आपको इस वर्ष आने वाले व्रत-त्योहारों के बारे में बताते हैं.

पौष महीने में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार

18 दिसंबर 2024- संकष्टी गणेश चतुर्थी, गुरु घासीदास जयंती, महाराजा छत्रसाल दिवस

22 दिसंबर 2024- भानु सप्तमी

23 दिसंबर 2024- रुक्मिणी अष्टमी, किसान दिवस

25 दिसंबर 2024- क्रिसमस, ईसा मसीह जयंती, पार्श्वनाथ भगवान जयंती

26 दिसंबर 2024- सफला एकादशी, भगवान चंद्रप्रभु जयंती

28 दिसंबर 2024 - शनि प्रदोष व्रत

30 दिसंबर 2024- सोमवती और पौषी अमावस्या

1 जनवरी 2024- चंद्र दर्शन, नव वर्ष 2025 प्रारंभ

2 जनवरी 2024- रज्जब मास प्रारंभ

3 जनवरी 2024- विनायकी चतुर्थी, पंचक शुरू

6 जनवरी 2024- गुरु गोकुलगास जन्मोत्सव, गुरु गोविंद सिंह जयंती

7 जनवरी 2024- शाकंभरी यात्राकंभ, पंचक समापन

10 जनवरी 2024- पुत्रदा एकादशी व्रत

11 जनवरी 2024- रोहिणी व्रत, शनि प्रदोष,

13 जनवरी 2024- पौष पूर्णिमा, प्रयागराज कुंभ मेला, लोहड़ी उत्सव, शाकंभरी यात्रा समापन, माघ स्नान

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement