Aaj Ka Panchang: पंचांग 30 जनवरी 2021, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
Aaj Ka Panchang 30 January 2021: आज माघ कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि दिन है. सूर्य उपरांत मकर राशि और चन्द्रमा सिंह राशी में संचार करेगा. दैनिक पंचांग के जरिए आप अभिजीत मुहूर्त, अमृत काल, राहु काल, सूर्योदय व सूर्यास्त का समय जान सकते हैं.
पंचांग 30 जनवरी 2021: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी और पूर्णिमांत पौष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज माघ कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि और दिन शनिवार है. सूर्य उपरांत मकर राशि और चन्द्रमा सिंह राशि में संचार करेगा.
दैनिक पंचांग के जरिए आप अभिजीत मुहूर्त, अमृत काल, राहु काल, सूर्योदय व सूर्यास्त का समय जान सकते हैं. किसी शुभ कार्य को करने से पहले आइए जानते हैं आज का पंचांग.