scorecardresearch
 

Mokshada Ekadashi December 2021: कब है मोक्षदा एकादशी? जानें व्रत की पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

Mokshada Ekadashi 2021: हिंदू धर्म में हर एकादशी का अलग ही महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए पूजा की जाती है. वहीं मार्गशीष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को विशेष माना गया है. इसे मोक्षदा एकादशी कहते हैं. मान्यता के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने इसी दिन अर्जुन को कुरुक्षेत्र में गीता ज्ञान दिया था. शास्त्रों में इस एकादशी को मोक्ष प्रदान करने वाली एकादशी माना गया है.

Advertisement
X
Mokshada Ekadashi December 2021
Mokshada Ekadashi December 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भगवान श्रीहरि विष्णु की कृपा से कट जाते हैं कई जन्मों के पाप
  • मोक्षदा एकादशी के व्रत नियमों का पालन करना है बेहद जरूरी

Mokshada Ekadashi 2021 Date: मोक्षदा एकादशी पर भगवान विष्णु की कृपा और मोक्ष पाने के लिए व्रत किया जाता है. इस बार 14 दिसंबर दिन मंगलवार को मोक्षदा एकादशी है. मान्यता है कि जो जातक इस एकादशी पर व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और भागवत गीता के 11वें अध्याय का पाठ करते हैं उनके कई जन्मों के पाप कट जाते हैं. मोक्षदा एकादशी व्रत के कुछ विशेष नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी बताया गया है. व्रत से एक दिन पहले ही व्रत से जुड़े नियम शुरू हो जाते हैं. आइए बताते हैं मोक्षदा एकादशी पूजा विधि, व्रत पारण मुहूर्त और नियम...

मोक्षदा एकादशी व्रत नियम (Mokshada Ekadashi 2021 Vrat Niyam)
मोक्षदा एकादशी व्रत से एक दिन पूर्व यानि दशमी तिथि को दोपहर से इस व्रत से जुड़े नियम शुरू हो जाते हैं. जो जातक इस व्रत को रख रहें हैं वे ध्यान रखें कि दशमी तिथि को दोपहर में एक बार भोजन कर लें. उसके बाद उन्हें कुछ भी नहीं खाना है. 

मोक्षदा एकादशी पूजा विधि (Mokshada Ekadashi 2021 Puja Vidhi)
1.  मोक्षदा एकादशी के दिन प्रात:काल उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें.
2.  व्रत का संकल्प लेने के बाद धूप,दीप और नैवेद्य आदि अर्पित करते हुए भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें. 
3. रात्रि में भी पूजा और जागरण करना चाहिए.
4.  एकादशी के अगले दिन द्वादशी को पूजन के बाद जरुरतमंद व्यक्ति को भोजन व दान से विशेष लाभ मिलता है.

मोक्षदा एकादशी तिथि, व्रत पारण मुहूर्त 
मोक्षदा एकादशी तिथि 13 दिसंबर सोमवार की रात 09 बजकर 32 मिनट से शुरू हो रही है, जो अगले दिन 14 दिसंबर को रात 11 बजकर 35 मिनट तक रहेगी . उदयातिथि की वजह से मोक्षदा एकादशी का व्रत 14 दिसंबर दिन मंगलवार को रखा जाएगा.  व्रत का पारण 15 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 5 मिनट से सुबह 09 बजकर 09 मिनट के बीच कर लेना चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement