scorecardresearch
 

Margi Shukra 2022: मार्गी शुक्र इन राशियों को करेंगे मालामाल, जानें आपके लिए कैसा रहेगा ये परिवर्तन

Margi Shukra 2022: जब ग्रह वक्री होते हैं तो उतना शुभ फल नहीं देते हैं, जितना कि वो मार्गी होने पर देते हैं. वक्री यानि किसी भी ग्रह की उल्टी चाल और मार्गी यानि सीधी चाल. ज्यातिषाचार्य ने बताया कि शुक्र ग्रह 29 जनवरी 2022 को मार्गी यानि सीधी चाल चलना शुरू करेंगे. मार्गी शुक्र सभी जातकों के जीवन को प्रभावित करेंगे. कुछ राशियों के लिए ये परिवर्तन बेहद शुभ माना जा रहा है.

Advertisement
X
Margi Shukra 2022
Margi Shukra 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 जनवरी को बदल रही शुक्र की चाल
  • कुंभ जल्दबाजी में ना लें कोई बड़ा फैसला

Margi Shukra 2022 Date: शुक्र ग्रह 29 जनवरी 2022 दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर मार्गी हो जाएंगे. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शुक्र अभी धनु राशि में हैं और इसी राशि में मार्गी होते हुए आगे बढ़ेंगे. 27 फरवरी को सुबह 10 बजकर 14 मिनट के बाद ये मकर राशि में चले जाएंगे. इस दौरान किसे फायदा होगा. किस राशि के जातकों को बड़ा फायदा मिलेगा. जानते हैं क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्र से...

मेष (Aries): शुक्र अभी मेष राशि के 9वें घर में हैं. ये घर भाग्य का स्थान माना जाता है. इस राशि के जातकों के लिए ये समय भाग्य को बढ़ाने वाला होगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे और जो कार्य करेंगे उसमें सफलता के योग बने रहेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. धन के मामले में ये समय बेहद अच्छा रहेगा.
उपाय- लक्ष्मी जी की आरती प्रतिदिन करें.
 
वृषभ (Taurus): वृष राशि से आठवें घर में शुक्र का ये गोचर हो रहा है. इस अवधि के दौरान वृष राशि के जातकों के अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. अचानक ही कोई अच्छा समाचार भी मिल सकता है. 
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के शुक्र का गोचर सातवें घर में हो रहा है. कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. उन्नति के अवसर मिलेंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा और घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी.
उपाय- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की आरती करें.

Advertisement

कर्क (Cancer): कर्क राशि के प्रतियोगी छात्रों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. शत्रु यदि आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं, तो  उन्हें सफलता नहीं मिलेगी.
उपाय- शुक्रवार के दिन गाय के हरा चारा खिलायें.

सिंह (Leo): योजनाएं सफल होंगी. संतान से सुख मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों को बड़े लाभ के योग बन रहे हैं. इस राशि के जातकों का यदि कहीं पैसा अटका हुआ है तो इस अवधि के दौरान वो मिल सकता है.
उपाय- घर परिवार की महिलाओं को खुश रखने के प्रयास करें. लक्ष्मी जी की पूजा करें. सफेद चीजों का भोग लगाएं.

कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातकों जो प्रोपर्टी खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये अवधि शुभ रहेगी. आपकी हर बात में घर परिवार के लोगों का साथ मिलेगा.
उपाय- भगवान श्री कृष्ण और राधा का प्रतिदिन पूजन करें.

तुला (Libra): तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं, जो धनु राशि में बैठे हैं. 29 जनवरी से शुक्र की इस राशि में मार्गी चाल से तुला राशि के जातकों के पराक्रम को बढ़ावा मिलेगा. जिन जातकों के नौकरी नहीं मिल रही है, उनकी मुश्किलें आसान हो जाएंगी. नए काम की शुरुआत करना भी शुभ रहेगा.
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक से दूसरे भाव में शुक्र का गोचर हो रहा है. इस गोचर से आपके लिए धनलाभ के योग बन रहे हैं. प्रोपर्टी में निवेश से भी अच्छा लाभ मिलने के संकेत हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह दी गई है.
उपाय- शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का दान करें.

Advertisement

धनु (Sagittarius): शुक्र देव इसी राशि में ही बैठे हुए हैं. इस राशि के जातकों के मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. कार्यों में सफलता के योग बन रहे हैं. धनलाभ भी मिलेगा.
उपाय- भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी का पूजन करें.

मकर (Capricorn): मकर राशि से 12वें घर में शुक्र का गोचर होगा. ये अवधि आपके लिए शुभ नहीं मानी जा रही है. इस राशि के जातकों के अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी गई है. 
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें.


कुंभ (Aquarius): कुंभ  राशि से 11वें घर में शुक्र का गोचर होगा. ये अवधि आर्थिक दृष्टि से लाभ की ओर इशारा कर रही है. व्यापार में भी लाभ के योग बन रहें हैं. कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाजी में ना लें.
उपाय- लक्ष्मी जी का पूजन करें.


मीन (Pisces): मीन  राशि से 10वें घर में शुक्र का गोचर होगा. इस राशि के जातकों की कार्यक्षमता बढ़ेगी. सफलता के योग हैं. धनलाभ के भी योग बन रहे हैं.
उपाय- भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी का पूजन करें.

 

Advertisement
Advertisement