Mangal Gochar 2022: मंगल एक ऐसा ग्रह है जिसे ज्योतिष की दुनिया में उग्र और लाल ग्रह के रूप में देखा गया है. मंगल ग्रह साहस, शक्ति, परिश्रम आदि का कारक माना जाता है. मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी कहलाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल को ऊर्जा और जीवन शक्ति का ग्रह माना जाता है. इसके अतिरिक्त मंगल का हर गोचर जातकों के जीवन में किसी न किसी रूप से परिवर्तन लेकर आता है. इस बार मंगल 16 अक्टूबर दिन रविवार को मिथुन राशि में गोचर करने जा रहा है. यह मकर राशि में सबसे ऊपर होता है और शुभ फलदायी परिणाम देता है. इस समय मंगल ग्रह वृष राशि में स्थित है. इस गोचर से 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों को ज्यादा लाभ होगा. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
1. मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर सबसे अच्छा रहेगा. आर्थिक लाभ होगा. नौकरी में तरक्की होगी. बिजनेस में लाभ होगा. ऑफिस में सीनियर्स तारीफ करेंगे. पार्टनरशिप के द्वारा लाभ हो सकता है. परिवार से रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. करियर में तरक्की मिलेगी. मिथुन राशि के जातकों के लिए सेहत के नजरिए से यह समय अच्छा रहेगा.
2. कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ रहने वाला है. इस दौरान जातकों को करियर और बिजनेस में सफलता प्राप्त होगी. निवेश के लिए यह समय शुभ रहेगा. इस दौरान नौकरी नए अवसर प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में सीनियर्स से रिश्तों में सुधार आएगा. पुराने चल रहे विवाद समाप्त हो जाएंगे. विदेश यात्रा की संभावना बन रही है.
3. सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल के गोचर का प्रभाव अच्छा पड़ने वाला है. इस समय पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. पुराने रुके हुए सारे काम समाप्त हो जाएंगे. जीवन में खुशियां आएंगी. बिजनेस में अच्छा लाभ होगा. आत्मसम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक जीवन में सुधार आएगा. दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा. करियर बनाने के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इस समय जो भी काम की शुरुआत आप करेंगे पूरा होगा.