scorecardresearch
 

Kharmas 2021: मलमास में नहीं होंगी शादियां, जानें-नए साल 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त

Kharmas 2021: खरमास या मलमास आज 16 दिसंबर से शुरू हो गया है. इसके साथ ही अब अगले एक माह तक कोई भी शुभ काम नहीं होंगे. इस अवधि में हिंदू शादियों और सगाई के कार्यक्रम करने से भी बचते हैं. अब जिनकी शादियां तय हो गई हैं, उन्हें सात फेरों के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. हालांकि ज्योतिष के अनुसार नए साल 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त की भरमार है.

Advertisement
X
Shadi Vivah Shubh Muhurat 2022
Shadi Vivah Shubh Muhurat 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साल 2022 में खूब बजेगी शहनाई
  • वैवाहिक दृष्टि से रहेगा नया साल

Kharmas 2021 start & 2022 Vivah Shubh Muhurat: खरमास को मलमास के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 16 दिसंबर दिन गुरुवार यानि आज से खरमास शुरू हो गया है. खरमास अगले साल 14 जनवरी 2021 तक चलेगा. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, खरमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए क्योंकि इस समय सूर्य की गति धीमी होती है, जो किसी विशेष या शुभ कार्य के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है. ऐसे में जो लोग इसी साल शादी के बंधन में बंधने का सपना सजाकर बैठे थे, उन्हें नए साल 2022 का इंतजार करना होगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि आने वाला साल वैवाहिक मुहूर्त के लिए काफी अनुकूल है. 

जनवरी से मार्च 2022 तक 17 शुभ विवाह मुहूर्त 
ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि नए वर्ष में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही लगन शुरू हो जाएगी. जनवरी में 22, 23, 24, 25 को शादी का अच्छा मुहूर्त है. इस दिन विवाह करना काफी शुभ रहेगा. वहीं फरवरी में 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20 और 22 के शुभ मुहूर्त हैं. मार्च महीने में सिर्फ दो ही शुभ मुहूर्त हैं.  4 और 9 मार्च को विवाह करना शुभ होगा. 

ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद सिंह

मार्च मध्य में फिर लगेगा खरमास 
साल 2022 के मार्च महीने के मध्य यानि 15 तारीख को सूर्य का गोचर मीन राशि में होगा, जिसके बाद फिर खरमास लग जायेगा जो 13 अप्रैल तक रहेगा. खरमास के बाद अप्रैल, मई और जून में  भी काभी शुभ विवाह मुहूर्त हैं. 

Advertisement

अप्रैल से फिर बजेगी शहनाई 
इसके बाद अप्रैल में 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 27 तारीख के लिए शुभ विवाह मुहूर्त निकल रहे हैं.  मई में 2, 3, 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को विवाह करना शुभ होगा. वहीं, जून की 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख परिणय के लिए शुभ है. इसके बाद जुलाई में केवल चार यानी 6, 7, 8 और 9 तारीख़ को ही शुभ विवाह लगन है. इसके बाद भगवान विष्णु शयन को चले जाएंगे.  इस दौरान 10 जुलाई से 16 नवंबर 2022 तक सारे शुभ कार्य बंद रहेंगे. 

नवंबर 2022 में केवल चार ही लगन 
11 सितंबर से 25 सितंबर तक पितृ पक्ष रहेगा. इसके बाद 28 सितंबर  से 24 नवंबर तक शुक्र ग्रह अस्त रहेगा. शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न नहीं होंगे. इस कारण नवंबर में केवल चार ही लगन मिल रहे हैं, जिसमें 25, 26, 28 और 29  नवंबर को शादी करना शुभ होगा. साल के आखिरी महीने दिसंबर में 1, 2, 4, 7, 8, 9 और 14 तारीख का शुभ मुहूर्त है. इसके बाद 16 दिसंबर को सूर्य मीन राशि मे प्रवेश कर जाएंगे जो 14 जनवरी 2023 तक रहेंगे. इस दौरान शुभ कार्य प्रतिबंधित रहेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement