Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding: राजस्थान का सवाई माधोपुर आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी का साक्षी बनने जा रहा है. कैटरीना और विक्की की शादी की रस्में 7 दिसंबर को शुरू हो चुकी थीं. आज 9 दिसंबर को सिक्स सेंसेस फोर्ट बरबाड़ा में कटरीना और विक्की सात फेरे लेते हुए हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. इस भव्य शादी में बॉलीवुड समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी.
ये निकला है मुहूर्त
हिंदू रीति-रिवाज से हो रही इस शादी में मेहंदी, संगीत के अलावा हल्दी की रस्म भी हो चुकी है. विक्की-कटरीना की शादी की सेरेमनी दोपहर में शुरू हो गई थी, जिसके बाद अब सात फेरों की रस्म दिन में निभाई जा रही है. हालांकि, ज्योतिष के अनुसार हिंदुओं में दिन में होने वाली शादी शुभ नहीं मानी जाती है.
क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य?
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के अनुसार, शादी की कुछ रस्में दिन में होती हैं, तो कई अहम रस्में रात को होती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसके पीछे का मुख्य कारण है कि वर और वधु को सूर्य देव और चंद्र देव दोनों का आशीर्वाद प्राप्त हो सके. उन्होने बताया कि विवाह में जितनी भी रस्में दिन में होती हैं, उनमें वर और वधु को सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सूर्य देव तेजस्व, आरोग्य, पुरुषार्थ और बल प्रदान करते हैं. वहीं, रात में चंद्र देव शीतलता, उत्साह और सौंदर्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. नए जीवन की शुरुआत में तेजस्वता और शीतलता दोनों की ही जरूरत है. यही वजह है कि हिंदुओं में दिन में शादी की कुछ रस्में होने के बाद रात्रि के शुभ लग्न में सात फेरे होते हैं.
हालांकि, ज्योतिषाचार्य अरुणेश मिश्र ने बताया कि शादी के शुभ मुहूर्त में दिन या रात से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. शादी के लिए शुभ लग्न का ध्यान रखा जाता है. ऐसे में ये लग्न दिन में भी हो सकते हैं और रात में भी.