Karwa Chauth 2024: करवा चौथ सनातन धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो मुख्य रूप से उत्तर-भारत में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है. इस दिन सुहागनें पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. यह व्रत विशेष रूप से पति-पत्नी के संबंधों की मजबूती, प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. करवा चौथ के दिन पत्नी चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के हाथ से जल ग्रहण करती हैं और व्रत खोलती हैं.
आधुनिक युग में करवा चौथ के दिन पत्नी को तोहफे देने का भी चलन है. लोग इच्छा या सामर्थ्य के अनुसार, पत्नी को कोई भी अच्छा सा तोहफा भेंट कर सकते हैं. आप चाहें तो पत्नी को राशिनुसार भी कोई अच्छा सा गिफ्ट दे सकते हैं.
मेष- पत्नी को सुगंधित वस्तु उपहार में दें. आप पत्नी को खुशबूदार इत्र या परफ्यूम भी दे सकते हैं.
वृष- पत्नी को चॉकलेट उपहार में दें. इसके अलावा आप उन्हें पीले रंग के कपड़े भी दे सकते हैं.
मिथुन- पत्नी को सोने की वस्तु उपहार में दें. महंगाई को देखते हुए आप कोई छोटा-मोटा आभूषण भी दे सकते हैं.
कर्क- पत्नी को इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स की वस्तु उपहार में दें. आप उन्हें रसोई से जुड़ा भी कोई इलेक्ट्रिकल आइटम दे सकते हैं.
सिंह- पत्नी को किताबें और कलम उपहार में दें. इस तरह के तोहफें महिलाओं की रूचि को ध्यान में रखकर दिए जाने चाहिए.
कन्या- पत्नी को कपड़े उपहार में दें. आप उन्हें लाल या पीले रंग के वस्त्र भेंट कर सकते हैं.
तुला- पत्नी को चॉकलेट और फूल उपहार में दें. आप उन्हें पीले या लाल रंग के फूल ही दें तो अच्छा होगा.
वृश्चिक- पत्नी को चांदी का आभूषण उपहार में दें. आप कोई अंगूठी, झुमकी या बिछिया भी दे सकते हैं.
धनु- पत्नी को सुगंधित वस्तु उपहार में दें. आप भी कोई इत्र या परफ्यूम दे सकते हैं.
मकर- पत्नी को रत्न की अंगूठी उपहार में दें. आप उन्हें नीलम या पन्ना रत्न की अंगूठी दे सकते हैं.
कुंभ- पत्नी को कपड़े उपहार में दें. पत्नी को लाल रंग की साड़ी गिफ्ट करना उत्तम रहेगा.
मीन- पत्नी को सजावटी सामान उपहार में दें. आप उन्हें बेडरूम या हॉल के लिए कोई डेकॉर आइटम दे सकते हैं.
करवा चौथ व्रत तिथि और मुहूर्त (Karwa Chauth 2024 Shubh Muhurt)
करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्षकी चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को सुबह 06.46 बजे से लेकर 21 अक्टूबर को सुबह 04.16 बजे तक रहेगी. करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त आज शाम 5 बजकर 46 मिनट से शाम 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.