scorecardresearch
 

Kartik Maas 2024: कार्तिक का महीना आज से शुरू, जानें इस मास में क्या करें और क्या नहीं

Kartik Maas 2024: हिंदू कैलेंडर का 8वां महीना होता है कार्तिक, जो भगवान विष्णु को समर्पित है. कार्तिक महीने में किया गया स्नान, दान और तुलसी पूजा कभी न खत्म होने वाला पुण्य देते हैं. इनके प्रभाव से व्यक्ति मृत्यु के बाद जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति होकर मोक्ष को प्राप्त होता है. यह चातुर्मास का अंतिम महीना होता है.

Advertisement
X
कार्तिक महीना 2024
कार्तिक महीना 2024

Kartik Maas 2024: हिंदू धर्म में कार्तिक का महीना अत्यधिक पवित्र माना जाता है. जो लोग भगवान विष्णु या वैष्णव परंपरा के लोग है उनके लिए कार्तिक का महीना सर्वाधिक पवित्र होता है. कार्तिक का महीना चातुर्मास का अंतिम मास है. इस महीने से शुभता आनी शुरू हो जाती है और देव तत्व मजबूत होता है. कार्तिक के महीने में धन और धर्म दोनों से संबंधित प्रयोग किए जाते हैं. कार्तिक के महीने में तुलसी का पौधा लगाना, तुलसी का प्रयोग करना और तुलसी का विवाह करवाना सर्वोत्तम होता है. इस बार कार्तिक का महीना 18 अक्तूबर यानी आज से शुरू हो चुका है और समापन 15 नवंबर को होगा. 

कार्तिक मास का महत्व (Kartik Maas Significance)

इस महीने में दीप दान करने से और दान करने से अक्षय शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही, इसे कार्तिक का महीना इसलिए भी कहते हैं क्योंकि कार्तिक के महीने की पूर्णिमा को सामान्यत: कृतिका नक्षत्र होता है. 

कार्तिक मास के नियम (Kartik Maas Niyam)

1. इस महीने में स्निग्ध चीजें और मेवें खाने की सलाह दी जाती है.

2. जिन चीजों का स्वभाव गर्म हो और लंबे समय तक ऊर्जा बनाए रखें, ऐसी चीजों को कार्तिक महीने में खाना चाहिए. 

3. साथ ही, इस महीने में किसी भी तरह की दाल खाने की मनाही की गई है. 

4. सूर्य की किरणों का स्नान भी कार्तिक महीने में उत्तम माना जाता है. 

5. कार्तिक में दोपहर के समय में सोना मना है दोपहर के समय में सोने से बचें. 

Advertisement

कार्तिक मास का धन से संबंध

कार्तिक महीना श्री हरि यानी भगवान विष्णु का अत्यंत प्रिय महीना है इसीलिए माता लक्ष्मी को भी ये अत्यंत प्रिय है. इसी महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा से भी जग जाते हैं जिससे सृष्टि में आनंद और कृपा की वर्षा होती है. साथ ही शुभ और मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं. कार्तिक के महीने में मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और भक्तों को अपार धन देती हैं. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ही इस महीने धन त्रयोदशी यानि धनतेरस, दीपावली और गोपाष्टमी मनाई जाती है. 

कार्तिक महीने में विशेष पूजा करके और विशेष प्रयोग करके आप आने वाले समय के लिए अपार धन पा सकते हैं और पूजा उपासना करके कर्ज से और घाटे से मुक्त हो सकते हैं. 

कार्तिक महीने का तुलसी से क्या संबंध है?

तुलसी का पौधा एक विशेष पौधा है और इसमें औषधि के साथ साथ दवाई के गुण  के साथ-साथ दैवीय गुण भी होते हैं. पुराणों में तुलसी को भगवान विष्णु की पत्नी कहा गया है. भगवान विष्णु ने छल से इनका वरण किया था इसीलिए उनको पत्थर हो जाने का श्राप मिला और तभी से भगवान विष्णु शालीग्राम के रूप में पूजे जाते हैं. इसीलिए, कार्तिक के महीने में तुलसी से भगवान विष्णु की पूजा करना मंगलकारी होता है. 

Advertisement

1. कार्तिक महीने में नियमित रूप से तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए. 

2. अगर आप कार्तिक महीने में तुलसी के पौधे के नीचे नियमित रूप से घी का दीपक जलाए तो अविवाहित बालिकाओं का शीघ्र विवाह होता है और अगर वैवाहिक जीवन में कोई दिक्कत आ रही है तो वो दिक्कत दूर हो जाती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement