scorecardresearch
 

गणेश विसर्जन 2021: इस समय में न करें 'बप्पा' की विदाई, जानें विसर्जन विधि और शुभ मुहूर्त

बैंड-बाजों की धुन के साथ भक्त अगले साल गणेश जी के फिर आगमन की कामना को लेकर बप्पा को विदाई दे रहे हैं. गणेश विसर्जन से पहले जान लीजिये विधि और पूजा का शुभ मुहूर्त.

Advertisement
X
अनंत चतुदर्शी पर आज विदा हो जाएंगे गणपति
अनंत चतुदर्शी पर आज विदा हो जाएंगे गणपति
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 सितंबर को सुबह तक कर सकते हैं विसर्जन
  • गणेश विसर्जन से पहले बप्पा को करायें स्नान

ज्ञान और सद्बुद्धि के दाता गणेश जी आज अनंत चतुदर्शी पर विदा हो जाएंगे. सुबह से ही गणेश विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बैंड-बाजों की धुन के साथ भक्त अगले साल गणेश जी के फिर आगमन की कामना को लेकर बप्पा को विदाई दे रहे हैं. गणेश विसर्जन से पहले जान लीजिये विधि और पूजा का शुभ मुहूर्त...

गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
राहु काल में विसर्जन वर्जित माना गया है. पंचाग के मुताबिक गणपति विसर्जन के 5 शुभ मुहूर्त हैं. 19 सितंबर को गणपति विसर्जन है और धृति योग का निर्माण हो रहा है. आज सुबह 7.40 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, दोपहर में में 1:46 बजे से 03:18 बजे तक, शाम को 6:21 बजे से रात 10:46 बजे तक का विसर्जन को लेकर शुभ मुहूर्त है. वहीं 20 सितंबर को तड़के 04:40 बजे से सुबह 06:08 बजे तक विसर्जन का शुभ मुहूर्त है. 

इस तरह करें विसर्जन 
गणेश विसर्जन के दौरान कुछ खास चीजों का ध्यान रखें. विसर्जन से पहले उन्हें स्नान कराकर नए वस्त्र पहनाएं. रेशम के कपड़े में मोदक, दूर्वा घास, सुपारी और दक्षिणा बांधकर रखें. इस बंधी हुई पोटली को भगवान गणेश की मूर्ति के साथ रखें और भगवान गणेश की पूजा करें. जलकुंड के पास पहुंचकर मूर्ति को पश्चिम दिशा में बांधे गए रेशमी कपड़े की पोटली के साथ विसर्जित करें.

Advertisement

बप्पा दूर करेंगे पीड़ा 
बता दें 10 सिंतबर से गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ था. इस दौरान जगह-जगह गणेश जी की झांकियां संजाई गईं. भंडारे और भजन आदि का आयोजन पूरे ​10 दिन तक  हुआ. इसके बाद आज गणेश जी विदाई ले रहे हैं. मान्यता है कि विसर्जन के साथ बप्पा अपने सभी भक्तों के दर्द, पीड़ा और जीवन की बाधाओं को दूर करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement