
Famous Temples of Rishikesh: गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के साथ समय बिताने और उन्हें कुछ नया सिखाने का अच्छा मौका होती हैं. ऐसे में धार्मिक और सांस्कृतिक जगहों की सैर न सिर्फ एक अच्छा घूमने का अनुभव देती है, बल्कि बच्चों को हमारे देश की परंपराओं, इतिहास और संस्कृति से भी जोड़ती है. मंदिरों में जाकर बच्चे धार्मिक कहानियों को समझते हैं और भारतीय रीति-रिवाज, जीवन मूल्य और वास्तुकला को भी करीब से देखते हैं.
अगर आप भी इस बार गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऋषिकेश जरूर जाएं. ऐसा कहा जाता है कि जिसने ऋषिकेश देख लिया, उसने मानो पूरी दुनिया देख ली. यहां हर तरह के टूरिस्ट के लिए कुछ न कुछ है. अगर आप ऋषिकेश की यात्रा को यादगार बनाना चाहते हैं, तो यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन जरूर करें.
नीलकंठ महादेव मंदिर
यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और ऋषिकेश से थोड़ी दूर, पौड़ी गढ़वाल में स्थित है. माना जाता है कि यहां भगवान शिव ने समुद्र मंथन के समय निकले विष को पिया था, जिससे उनका गला नीला हो गया. इसी वजह से इस मंदिर का नाम नीलकंठ पड़ा. यहां लोग गंगाजल चढ़ाकर पूजा करते हैं.

तेरह मंजिल मंदिर
इस मंदिर को त्र्यंबकेश्वर मंदिर भी कहते हैं. यह लक्ष्मण झूला के पास है और इसमें कुल 13 मंजिलें हैं. मंदिर से गंगा नदी और आसपास की पहाड़ियों का बहुत ही सुंदर नजारा दिखता है.

त्रिवेणी घाट
त्रिवेणी घाट ऋषिकेश का एक पवित्र और बहुत ही प्रसिद्ध घाट है, जहां हर शाम भव्य गंगा आरती होती है. ‘त्रिवेणी’ शब्द का मतलब होता है तीन नदियों का संगम — गंगा, यमुना और सरस्वती. ऐसा माना जाता है कि ये तीनों नदियाँ यहाँ मिलती हैं. यह घाट बहुत ही शांत और सुंदर जगह है, जहाँ बैठकर लोग ध्यान लगाते हैं, पूजा करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं. यह ऋषिकेश के सबसे प्रमुख और जरूरी घूमने वाले स्थानों में से एक है.

भारत मंदिर
यह ऋषिकेश का सबसे पुराना मंदिर है जो भगवान विष्णु को समर्पित है. कहा जाता है कि 789 ईस्वी में आदि शंकराचार्य जी ने यहां फिर से मूर्ति की स्थापना की थी. यह मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों नजरिए से बहुत खास है.
मनसा देवी मंदिर
यह मंदिर हरिद्वार में स्थित है और माता मनसा देवी को समर्पित है. यह मंदिर एक पहाड़ी पर है और यहां रोपवे से भी जाया जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है.

चंडी देवी मंदिर
यह मंदिर भी हरिद्वार में है और नील पर्वत की ऊंचाई पर स्थित है. माना जाता है कि यह मंदिर करीब 1200 साल पुराना है और माता चंडी देवी को समर्पित है. यह भी एक शक्तिपीठ माना जाता है.
कुंजापुरी देवी मंदिर
कुंजापुरी देवी मंदिर एक पवित्र और प्रसिद्ध मंदिर है जो एक ऊँची पहाड़ी पर, करीब 1676 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. यह मंदिर उत्तराखंड के 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. मान्यता है कि सती माता की जली हुई छाती यहीं गिरी थी. यहां से बर्फ से ढके पहाड़ों जैसे स्वर्ग रोहिणी, गंगोत्री, बंदरपंच और चौखंबा की चोटियों का शानदार नजारा देखने को मिलता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां का दृश्य बहुत ही मनमोहक होता है.