scorecardresearch
 

Diwali 2024 Date: दिवाली की दिव्य रात जरूर करें ये एक उपाय, कर्जों से मिलेगी मुक्ति

Diwali 2024 Date: दिवाली की रात माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का भी विधान है. कहते हैं कि दीपावली की दिव्य रात कुछ विशेष उपाय करने से धनधान्य की प्राप्ति होती है और जीवन खुशियों से भर जाता है.

Advertisement
X
दीपावली की दिव्य रात कुछ विशेष उपाय करने से धनधान्य की प्राप्ति होती है
दीपावली की दिव्य रात कुछ विशेष उपाय करने से धनधान्य की प्राप्ति होती है

Diwali 2024 Date: कार्तिक अमावस्या की रात दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली की रात माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का भी विधान है. कहते हैं कि दीपावली की दिव्य रात कुछ विशेष उपाय करने से धनधान्य की प्राप्ति होती है और जीवन खुशियों से भर जाता है. आइए आपको दिवाली की रात किए जाने वाले कुछ दिव्य उपायों के बारे में बताते हैं.

चांदी का सिक्का
दीपावली के दिन गुलाबी कपड़े में चांदी का सिक्का मां लक्ष्मी को अर्पित करें. रात भर इसे पूजा स्थान पर रहने दें. अगले दिन इसे उसी कपड़े में लपेटकर धन के स्थान पर रख दें. आपको धन की हानि नहीं होगी.

गौमती चक्र
गोमती चक्र एक विशेष प्रकार का पत्थर है, जिसके एक तरफ चक्र की तरह आकृति बनी होती है. सफेद रंग के दो गोमती चक्र लाएं. दोनों गोमती चक्रों को मुख्य दीपक के तेल में डालें. मां लक्ष्मी से अखंड धन की प्रार्थना करें. अगले दिन उस गोमती चक्र को निकालकर अपने धन के स्थान पर रख दें. धन की कमी नहीं होगी.

गुलाब की सुगंध
दीपावली के दिन एक बड़ी शीशी गुलाब का इत्र मां लक्ष्मी को अर्पित करें. पूजा के दौरान इसी शीशी में जरा सा इत्र रबई में लगाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें. अगले दिन सुबह इस इत्र को उठाकर सुरक्षित रख लें. रोज प्रातः स्नान के बाद इसको लगाएं. आपका आकर्षण बढ़ता जाएगा.

Advertisement

लड्डू
दीपावली की पूजा में लड्डुओं का प्रयोग आवश्यक होता है. गणेश जी की पूजा लड्डुओं के साथ ही हो सकती है. अपनी उम्र के बराबर बूंदी के लड्डू लाएं. एक एक करके सारे लड्डू गणेश जी को अर्पित कर दें. हर लड्डू के साथ कहें. "ॐ गं गणपतये नमः". पूजा की समाप्ति के बाद सबसे पहले स्वयं लड्डू खाएं. बाकी सब लोगों में बांट दें. रुके हुए काम बन जाएंगे.

रंगोली
दीपावली के दिन लाल पीले और सफ़ेद रंग से एक रंगोली घर के ईशान कोण में बनाएं. इसके बीचों बीच एक स्वस्तिक भी बनाएं. इस पर एक बड़ा घी का एकमुखी दीपक रात भर जलाएं. आपको उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी दीवाली पूजा में शंख रखने की परंपरा भी है. क्योंकि मान्यता है कि पूजा के स्थान पर शंख रखने से नकारात्मक शक्तियों और विपत्तियों दूर होती हैं.

कौड़ी
कौड़ी एक समुद्री जीव का एक खोल है. अगर घर में किसी के विवाह में बाधा आ रही हो तो कौड़ी का विशेष प्रयोग करें. नौ कौडियां घी में डुबाकर माँ लक्ष्मी को अर्पित करें. अगले दिन सुबह लाल कपड़े में सारी कौड़ियों को बांध लें. उसे मुख्य द्वार के चौखट पर लटका दें. विवाह बाधा दूर होगी.

दीपक
सुख समृद्धि का वरदान दीपक से मिलता है. दीपक के बिना दीपावली संभव ही नहीं है. दीपावली पर दीपक जलाकर नकारात्मकता को दूर किया जाता है. साथ ही सुख और समृद्धि की कामना की जाती है. मुख्य पूजा स्थान पर घी का एक मुखी दीपक जलाएं, जो रात भर जलता रहेगा. बाकी जगहों पर सरसों या तिल के तेल का दीपक जलाएं.

Advertisement

खील-बताशे
खील बताशे शुक्र का भी प्रतीक हैं और आपकी सम्पन्नता का भी. खील बताशों को मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इसमें बताशे जितने ज्यादा हों, उतना ही उत्तम होगा. अर्पित करने के बाद अगले दिन इनको अपने पास सुरक्षित रख लेना चाहिए. जब भी किसी महत्वपूर्ण काम से घर से बाहर निकलें. थोड़ा सा यही खील बताशा खा लें. आपको कार्य में सफलता मिलेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement