Dhanteras 2021 things to buy: धनतेरस पर आज खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ी हुई है. मान्यता है कि धनतेरस वाले दिन नई चीजें घर पर लाने से शुभ फल प्राप्त होता है. हालांकि इस दिन सोने और चांदी की चीजें खरीदने का विशेष महत्व है, लेकिन यदि ये चीजें आपके बजट से बाहर हैं, तो इसके अलावा भी कुछ ऐसी सस्ती चीजें हैं, जिन्हें घर पर खरीदकर लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की बौछार करती हैं.
ये चीजें खरीदें (Dhanteras shopping 2021)
1. झाड़ू- झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक तो माना ही जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन अगर झाड़ू खरीदकर घर लाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इस दिन झाड़ू खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर की विपन्नता और आर्थिक संकट दूर जाते हैं.
2. धनिये के बीज- इस दिन धनिये के बीज खरीदने की भी परंपरा है. धनतेरस पर धनिया खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. पूजा में मां लक्ष्मी को धनिया के बीज अर्पित कर इसे अपनी तिजोरी में रख दें.
3. व्यवसाय से संबंधित सामान- धनतेरस के दिन आप अपने व्यवसाय से संबंधित कोई सामान खरीद सकते हैं जैसे- राइटर पेन, आर्टिस्ट ब्रश और स्टूडेंट कॉपी-किताब खरीद सकते हैं. धनतेरस के दिन इन सामानों की पूजा भी करनी चाहिए. व्यवसायियों को धनतेरस के दिन बहीखाता के रजिस्टर और अकाउंट बना कर रखना चाहिए. इस रजिस्टर को अपने घर के पश्चिम दिशा में रखें.
4. गोमती चक्र- सेहतमंद और संपन्नता के लिए धनतेरस के दिन 11 गोमती चक्र खरीद सकते हैं. धनतेरस पर गोमती चक्र को पीले वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दें.
5. बर्तन- धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की भी परंपरा है लेकिन अधिकतर लोगों को ये पता नहीं होता कि किस धातु के बर्तन खरीदें. अगर आपको इसमें संदेह है तो आप पीतल के बर्तन खरीद लीजिए और इसे अपने घर की पूर्व दिशा में रखें.
6. सोलह श्रृंगार का सामान- धनतेरस के दिन शादीशुदा महिलाओं को सोलह श्रृंगार का तोहफा देना शुभ माना जाता है. इसके अलावा लाल रंग की साड़ी, सिंदूर के साथ देना भी अच्छा माना जाता है.