scorecardresearch
 

Vivah Muhurat 2024: नवंबर और दिसंबर में फिर से गूंजेंगी शहनाइयां, जानें शादी के शुभ मुहूर्त

Vivah Muhurat 2024: इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से बाहर आएंगे और तब चातुर्मास का समापन हो जाएगा. इसके बाद चार महीनों से बंद पड़े मांगलिक कार्य पुन: प्रारंभ हो जाएंगे. इसलिए, देवउठनी एकादशी के बाद विवाह जैसे कार्य शुरू हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं सारे मुहूर्त.

Advertisement
X
विवाह मुहूर्त 2024
विवाह मुहूर्त 2024

Vivah Muhurat 2024: इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर, मंगलवार की है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, देवउठनी एकादशी का व्रत कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. दरअसल, भगवान विष्णु आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी से निद्रा में चले जाते हैं और 4 महीने बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निद्रा से जागते हैं, इसलिए इसे देव उठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. देवउठनी एकादशी से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होने लगती है. तो ऐसे में जानते हैं कि देवउठनी एकादशी के बाद शादी के शुभ मुहूर्त कब-कब रहेंगे. 

नवंबर 2024 के विवाह मुहूर्त

- 12 नवंबर (मंगलवार) का दिन विवाह मुहूर्त के लिए सबसे शुभ रहने वाला है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे. 
- 13 नवंबर (बुधवार) को तुलसी विवाह का दिन है. अत: यह दिन भी शुभ माना जा रहा है.  
- 15  नवंबर (मंगलवार) कार्तिक पूर्णिमा
- 16 नवबंर (शनिवार) रोहिणी नक्षत्र का संयोग
- 17 नवंबर (रविवार) का दिन भी विवाह के शुभ माना जा रहा है. 
- 18 नवंबर (सोमवार) मृगशिरा नक्षत्र का संयोग
- 22 नवंबर (शुक्रवार) का दिन भी शुभ है क्योंकि मघा नक्षत्र का संयोग है. 
- 25 नवंबर (सोमवार) के दिन एकादशी है.
- 28 नवंबर (बृहस्पतिवार) के दिन स्वाती नक्षत्र का संयोग है. 

दिसंबर 2023 के विवाह मुहूर्त 

- 4 दिसंबर (बुधवार) के दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और चतुर्थी तिथि पड़ रही है इसलिए ये दिन शुभ है. 

Advertisement

- 5 दिसंबर (गुरुवार) के दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और पंचमी तिथि का संयोग बन रहा है इसलिए ये दिन भी शुभ है. 

- 9 दिसंबर (सोमवार) के दिन उत्तर भाद्रपद नक्षत्र और नवमी तिथि पड़ रही है. 

- 10 दिसंबर (मंगलवार) के दिन रेवती नक्षत्र और एकादशी तिथि पड़ रही है. 

- 14 दिसंबर (शनिवार) को पूर्णिमा पड़ रही है इसलिए ये दिन शुभ माना जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement