scorecardresearch
 

Chandra Grahan 2026: होली के दिन पूर्ण चंद्र ग्रहण, इन 3 राशियों के लिए रहेगा चुनौतीपूर्ण समय

Chandra Grahan 2026: जब सूर्य की रोशनी पृथ्वी से होकर चंद्रमा तक पहुंचती है और पृथ्वी की छाया चंद्रमा को ढक लेती है, तब चंद्र ग्रहण होता है. इसी दौरान चंद्रमा लाल या तांबे जैसे रंग का दिखाई देने लगता है, जिसे आम भाषा में ब्लड मून (Blood Moon) कहा जाता है.

Advertisement
X
होली के दिन रहेगा बल्ड मून. (Photo: Pixabay)
होली के दिन रहेगा बल्ड मून. (Photo: Pixabay)

Chandra Grahan 2026: साल 2026 की शुरुआत में पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च को पड़ेगा, इसी दिन होली भी मनाई जाएगी. होली का त्योहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस ग्रहण की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत में स्पष्ट रूप से देखा जाएगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य माना जाएगा.जब पृथ्वी की छाया पूरी तरह से चंद्रमा को ढक लेती है, तब पूर्ण चंद्र ग्रहण लगता है. इस दौरान चंद्रमा का रंग गहरा लाल दिखाई देता है, जिसे ब्लड मून कहा जाता है.

वैदिक ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण का प्रभाव धरती पर मौजूद हर जीव-जंतु और मानव जीवन पर पड़ता है. यह विशेष रूप से मन की स्थिति, भावनाओं, नींद, मानसिक शक्ति, स्वास्थ्य, गर्भ में पल रहे शिशु और राशियों को प्रभावित करता है. वर्ष 2026 में होली के दिन पड़ने वाला यह चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण समय लेकर आ सकता है. जानते हैं वो राशियां कौन सी हैं.

कन्या राशि –

होली के दिन लगने वाला यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि वालों के लिए अड़चनें और परेशानियां बढ़ा सकता है. कार्यों में रुकावट, धन से जुड़ा नुकसान और तनाव की स्थिति बन सकती है. इस समय पुराने अधूरे कार्यों को पूरा करना और दिनचर्या में संतुलन बनाए रखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है. रिश्तों में तनाव और मतभेद की संभावना है. मन अशांत रह सकता है, इसलिए किसी भी तरह के अनावश्यक विवाद से दूरी बनाए रख

Advertisement

मकर राशि –

मकर राशि के जातकों को इस दौरान दुर्घटनाओं और शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है. बढ़ते हुए खर्च आपकी आर्थिक स्थिति पर दबाव डाल सकते हैं. नौकरी या कार्यक्षेत्र में बदलाव के संकेत मिल सकते हैं, इसलिए सोच-समझकर खर्च करें और बचत पर ध्यान दें.

मीन राशि –

मीन राशि वालों को इस समय शारीरिक समस्याएं, अंदरूनी चिंताएं और चलते हुए कामों में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है, इसलिए धैर्य बनाए रखना जरूरी होगा.

चंद्र ग्रहण के दौरान इन कार्यों से बचें

ग्रहण काल में भोजन न करें. किसी भी नए कार्य की शुरुआत न करें, देवी-देवताओं की मूर्ति को स्पर्श न करें. अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें. बाल कटवाना या दाढ़ी बनवाना टाल दें

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement