Budh Pradosh Vrat 2024: हिंदू धर्म में हर महीने के दो पक्ष होते हैं- कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष. इन दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. यह शुभ तिथि भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन शिव उपासना करने से जीवन के हर संकट का नाश हो जाता है. जब बुधवार को प्रदोष होता है तो इसे बुध प्रदोष व्रत कहते हैं. आज बुध प्रदोष व्रत है. बुध प्रदोष व्रत के दिन विधिवत पूजन से जीवन की तमाम समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. आइए आपको इस व्रत की विधि और नियम बताते हैं.
बुध प्रदोष व्रत की विधि
बुध प्रदोष व्रत के दिन भर फलाहार या जलाहार पर उपवास रखें. शाम के वक्त प्रदोष काल में श्वेत वस्त्र धारण करके शिवजी की उपासना करें. महादेव को हरी वस्तुएं जैसे कि बेल पत्र, भांग, धतूरा आदि अर्पित करें. शिवजी और पार्वती जी के मंत्रों का जाप करें. मंत्र होंगे- "ॐ उमामहेश्वराभ्याम नमः" और "ॐ गौरीशंकराय.
नियम
बुध प्रदोष में फल और जल पर ही उपवास रखना चाहिए. इस दिन अन्न खाने से बचें. शिवजी के साथ पार्वती जी का भी पूजन करें. शिवजी को केतकी, केवड़ा अर्पित न करें. शिवलिंग पर सिंदूर, चंदन आदि अर्पित न करें. अगर उपवास न रखें तो सात्विक आहार ही ग्रहण करें. इस दिन ब्रह्मचर्या का पालन करें. घर में व्रत न रखने वालों को भी सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए.
बुध ग्रह की समस्याओं से मुक्ति
बुध प्रदोष व्रत के प्रदोष काल में शिवजी की उपासना करने से बुध ग्रह से जुड़ी समस्याओं का अंत हो सकता है. बुद्ध को बल मिलेगा. छात्रों की एकाग्रता बेहतर होगी. याद्दाश्त की शक्ति बढ़ेगी. बुध ग्रह की खराब स्थित चर्म रोगों को भी जन्म देती है. ऐसे में बुध प्रदोष व्रत पर आप ऐसे तमाम रोगों से मुक्ति पा सकते हैं. साथ ही, अपनी मधुर वाणी से लोगों का मन जीतने में कामयाब रहेंगे.
बुध का दिव्य मंत्र
बुद्ध प्रदोष व्रत के दिन बुध के मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें. उस समय अगर हरे वस्त्र धारण करें तो उत्तम होगा. मंत्र जाप विष्णु भगवान के समक्ष करें. मंत्र होगा "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः". मंत्र जाप कम से कम तीन माह करें.