scorecardresearch
 

Budh Asta 2022: 13 मई को बुध अस्त, कुंभ समेत इन 4 राशियों पर होगा बुरा असर

13 मई को बुध देव अस्त होने वाले हैं. इसके बाद बुध 9 जून तक अस्त रहेंगे. बुध बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह है. ज्योतिषविद अस्त बुध को कुछ राशियों के लिए बेहद अशुभ मान रहे हैं. बुध के अस्त रहने से चार राशियों पर बहुत बुरा असर पड़ने वाला है.

Advertisement
X
Budh Asta 2022: 13 मई को बुध अस्त, कुंभ समेत इन 4 राशियों की सोने वाली है किस्मत
Budh Asta 2022: 13 मई को बुध अस्त, कुंभ समेत इन 4 राशियों की सोने वाली है किस्मत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13 मई को अस्त हो जाएंगे बुध देव
  • ये राशि वाले लोग रहें संभलकर

11 मई को वक्री होने के बाद अब 13 मई को बुध देव अस्त होने वाले हैं. इसके बाद बुध 9 जून तक अस्त रहेंगे. बुध बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह है. ज्योतिषविद् अस्त बुध को कुछ राशियों के लिए बेहद अशुभ मान रहे हैं. बुध के अस्त रहने से चार राशियों पर बहुत बुरा असर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं अस्त बुध का किन 4 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

मेष राशि- मेष राशि वालों को इस गोचर के दौरान बेहद संभलकर रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य के लिहाज से यह गोचर आपके लिए बहुत बिल्कुल अच्छा नहीं है. घर-परिवार में भी लोगों के सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. खासतौर से मां के स्वास्थ्य का ख्याल रखें.

कन्या राशि- घर-परिवार से जुड़ी समस्याएं आपको घेर सकती हैं. गुस्से या वाद-विवाद में पड़ने से बचें. सेहत के मामले में भी बहुत ख्याल रखना होगा. आय सामान्य रहेगा, लेकिन खर्चों में बढ़ोतरी होगी. प्रॉपर्टी में निवेश का भी यह बिल्कुल सही समय नहीं है.

मकर राशि- मकर राशि वालों का मन अशांत रहेगा. घर-परिवार की चिंताएं आपको सताएंगी. रुपए-पैसों के मामलों में बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ेगी. किसी भी बड़े निवेश में पैसा डालने से पहले शुभचिंतकों की राय अवश्य लें.

कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के खर्चे बढ़ सकते हैं. पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बढ़ सकती है. शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना इस दौरान आपको बहुत भारी पड़ सकता है. आंख मूंदकर किसी बाहरी व्यक्ति पर विश्वास ना करें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement