scorecardresearch
 

Bhadrapad Masik Shivratri 2023: भाद्रपद की मासिक शिवरात्रि आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

Bhadrapad Masik Shivratri 2023: शास्त्रों के अनुसार, चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए हर महीने की चतुर्दशी तिथित को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन भोलेनाथ और पार्वती की पूजा से वैवाहिक जीवन की समस्याएं नष्ट होती हैं और दांपत्य जीवन मधुर होता है.

Advertisement
X
Bhadrapad Masik Shivratri 2023: भाद्रपद की मासिक शिवरात्रि आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय
Bhadrapad Masik Shivratri 2023: भाद्रपद की मासिक शिवरात्रि आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

Bhadrapad Masik Shivratri 2023: सनातन धर्म में हर महीने मासिक शिवरात्रि मनाने की परंपरा है. शास्त्रों के अनुसार, चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए हर महीने की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन भोलेनाथ और पार्वती की पूजा से वैवाहिक जीवन की समस्याएं नष्ट होती हैं और दांपत्य जीवन मधुर होता है. आज भाद्रपद माह की मासिक शिवरात्रि है.

पूजा का शुभ मुहूर्त
भाद्रपद की मासिक शिवरात्रि 13 सितंबर को रात 2 बजकर 21 मिनट से लेकर 14 सितंबर को सुबह 4 बजकर 48 मिनट तक रहेगी. ऐसे में मासिक शिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त 13 सितंबर को रात 11 बजकर 45 मिनट से रात 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. यानी मुहूर्त की अवधि 46 मिनट की होगी.

पूजन विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें. इसके बाद भगवान शिव का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें. भगवान शिव का जलाभिषेक करें. शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं. धतूरा, बेलपत्र, शहद, दही, चंदन अर्पित करें. इस दिन शिव चालीसा का पाठ करें. इसके बाद भगवान शिव को भोग लगाएं और आरती करें.

इन मंत्रों का करें जाप
- ऊं नम:शिवाय।
- ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
- ।। श्री रुद्राय नम:।।
- ।। ओम पार्वतीपतये नम:।।
- ।। ओम नमो नीलकण्ठाय नम:।।

Advertisement

उपाय

1. धन और समृद्धि के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और इसकी रोजाना विधिवत तरीके से पूजा करें. 

2. शिवरात्रि के दिन पूजा में 21 बेल पत्र पर चंदन से 'ऊं नमः शिवाय' लिखकर भगवान शिव को समर्पित करें. ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी.

3. जिन लोगों के जीवन में वैवाहिक जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही हो उन्हें मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित करनी चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement