बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अभी हाल ही में मां बनी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है. उस पोस्ट में आलिया ने अपनी बेटी की पहली झलक भी दिखाई है. आलिया ने पोस्ट में बताया कि उनकी बेटी का नाम राहा कपूर है. साथ ही आलिया ने ये भी बताया कि बेटी का नाम उसकी दादी यानी नीतू कपूर ने रखा है. आइए जानते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी के नाम का मतलब क्या है.
उन्होंने पोस्ट में कहा, " राहा का मतलब डिवाइन पाथ होता है. लेकिन राहा के और भी मतलब है जैसे स्वाहिली में इसका मतलब जॉय (आनंद) है. संस्कृत में इसका मतलब वंश बढ़ाने वाला. बंगाली में इसका मतलब रिलीफ यानी सुकून. अरबी में इसका मतलब शांति है. साथ ही राहा का मतलब खुशी, आजादी और सुख देने वाला भी होता है.''
अंकज्योतिष के अनुसार राहा कपूर के नाम का मतलब
पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, "राहा कपूर का नामांक 9 है. नामांक 9 के मुताबिक राहा का अर्थ है बलवान, सुंदर, आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर.
राहा का मूलांक 6 है. 6 शुक्र का अंक है. शुक्र को सौंदर्य का देवता माना जाता है. ऐसे लोग बहुत सुंदर होते हैं. राहा का भाग्यांक 5 है. 5 बुध का अंक है. बुध को बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसे लोग समझदार, बुद्धिमान और अच्छे व्यवहार के होते हैं. शुक्र और बुध ग्रह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी काफी अच्छे माने जाते हैं. साथ ही अंक 6 फेमिनिज्म का भी अंक है. यानी कि आगे चलकर राहा कपूर बॉलीवुड में काफी नाम रोशन करेगी. ज्योतिष के मुताबिक, 'शुक्र और बुध सफलता के ग्रह भी माने जाते हैं.'
मूलांक 6 का महत्व
मूलांक 6 का अंकस्वामी शुक्र है. शुक्र ग्रह के लोग कलात्मक होते हैं. इस अंक के लोगों में ऊर्जा का भंडार होता है. ये लोग कोई भी जिम्मदारी उठाने को हमेशा तैयार रहते हैं. ये सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत भी होते हैं. ये दूसरों के कल्याण के बारे में ज्यादा विचार करते हैं. मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ये लोग जिम्मेदार, भरोसेमंद और निष्ठावान होते हैं.
भाग्यांक 5 का महत्व
भाग्यांक 5 का ग्रह स्वामी बुध है. ये लोग स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं. इन्हें रोमांच पसंद होता है. भाग्यांक 5 वाले जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं. ये लोग अपने प्रोफेशन में भी बदलाव करते रहते हैं इसलिए इन्हें परिवर्तनशील कहा जाता है. इन्हें किसी के अधीन रहना पसंद नहीं होता है. ये लोग व्यवहार से काफी अच्छे होते हैं.
नामांक 9 वाले लोग कैसे होते हैं
नामांक 9 वाले लोग जीवन में मिलने वाले दुखों और तकलीफों से और मजबूत होते हैं. इनमें भाईचारा जैसे गुण होते हैं. नामांक 9 वाले व्यवहार से उदार और दानवीर होते हैं. इनके अंदर कलात्मकता और नाटकीय प्रतिभा होती है. साथ ही इनके अंदर लेखन प्रतिभा भी होती है. इनका व्यक्तित्व खुशमिजाज किस्म का होता है. ये लोग भरोसेमंद और विश्वसनीय होते हैं. इसलिए लोगों पर भी आसानी से आंख मूंदकर कर विश्वास कर लेते हैं.
इनको मौज मस्ती करना अच्छा लगता है. इनका व्यक्तित्व सुंदर होता है. ये लोग स्वभाव से अच्छे होते हुए भी कभी-कभी स्वार्थी हो जाते हैं. इनके अंदर सहनशीलता कम होती है. ये लोग किसी में क्षेत्र में महारत हासिल कर सकते हैं. ये धर्म-कर्म पर भरोसा करते हैं.