Aaj Ka Panchang: पंचांग 25 नवंबर 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
Aaj Ka Panchang 25 November 2020: आज यानी 25 नवंबर 2020 को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और दिन बुधवार है. सूर्य वृश्चिक राशि में है. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बताएंगे.
Dainik Panchang 25 November 2020: आज का पंचांग - नई दिल्ली,
- 25 नवंबर 2020,
- (अपडेटेड 25 नवंबर 2020, 7:19 AM IST)
पंचांग 25 नवंबर 2020: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, श्रावणी है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और दिन बुधवार है. सूर्य वृश्चिक राशि में है. चंद्रमा मीन राशि में (दिन-रात) संचार करेगा.
अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग में हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. इसके साथ ही अमृत काल एवं सूर्योदय व सूर्यास्त का समय भी बताएंगे. आइए जानते हैं आज का पंचांग.
देखें: आजतक LIVE TV
- एकादशी: प्रबोधिनी एकादशी
- नक्षत्र: उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र
- आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा
- आज का राहु काल: 12:13 PM से 1:34 PM तक है.
- अमृत काल: 12:58 PM से 02:45 PM तक है.
- अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं है.
- सूर्योदय: सुबह 6:46 बजे है.
- सूर्यास्त: शाम 5:37 बजे है.
- चंद्रोदय: 2:50 PM पर है.
- चंद्रास्त: 3:11 AM पर है.
- गंडमूल नक्षत्र: 06:20 PM से 26 नवंबर को 09:20 PM तक है.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें