Aaj Ka Panchang: पंचांग 18 फरवरी 2021, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
Panchang Today 18 february 2021: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज माघ शुक्ल की षष्ठी तिथि और दिन गुरुवार है. दैनिक पंचांग में हम आपको शुभ मुहूर्त, राहु काल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय बता रहे हैं. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बताएंगे.
पंचांग 18 फरवरी 2021: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी, पूर्णिमांत माघ और अमांत पौष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज माघ शुक्ल की षष्ठी तिथि और दिन गुरुवार है. शुक्ल पक्ष षष्ठी (वृद्धि तिथि) 05:46 AM से 18 फरवरी को 08:18 AM तक है. सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे और चन्द्रमा मेष राशि पर संचरण करेगा.
दैनिक पंचांग में हम आपको शुभ मुहूर्त, राहु काल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय बता रहे हैं. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बताएंगे. जानिए आज का पंचांग.