पंचांग 10 मार्च 2021: विक्रम संवत 2077, प्रमादि शक संवत 1942, शर्वरी और पूर्णिमांत फाल्गुन है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और दिन बुधवार है. सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे और चन्द्रमा मकर राशि में संचरण करेंगे.
दैनिक पंचांग में हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बताएंगे. किसी शुभ कार्य को करने से पहले आइए जानते हैं आज का पंचांग.
नक्षत्र: श्रवण
आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा
आज का राहुकाल: 12:37 PM से 2:05 PM तक तक है.
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय - 6:44 AM पर है.
सूर्यास्त - 6:30 PM पर है.
चन्द्रोदय - 4:44 AM पर है.
चन्द्रास्त - 3:50 PM पर है.
शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त - Nil (कोई नहीं)
अमृत काल - 10:28 AM से 12:06 PM तक है.
ब्रह्म मुहूर्त - 05:08 AM से 05:56 AM तक है.