Janmashtami 2025: आज पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल यह त्योहार भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. तो चलिए तस्वीरों के द्वारा देखते हैं कि पूरे देश में आज जन्माष्टमी का पर्व कैसे मनाया जा रहा है और लड्डू गोपाल के इस जन्मोत्सव के लिए क्या खास तैयारियां की गई हैं. (File Photo: ANI)
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आज हैदराबाद के इस्कॉन श्री श्री राधा मदनमोहन मंदिर से पहली तस्वीर आई है, जहां भक्त भगवान कृष्ण और राधा रानी के दर्शन कर रहे हैं और जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे हैं.(File Photo: PTI)
वहीं, हैदराबाद से ही दूसरी तस्वीर भी आई हैं जहां जन्माष्टमी के इस विशेष त्योहार पर एक महिला ने अपने बेटे को भगवान श्रीकृष्ण यानी लड्डू गोपाल की तरह तैयार किया है. (File Photo: PTI)
जन्माष्टमी को लेकर भक्तों में इतना उत्साह दिख रहा है कि वहीं, कर्नाटक के मंगलूरु के इस्कॉन मंदिर से सामने आई तस्वीर में जहां मंदिर के पुजारी भगवान कृष्ण का पंचामृत स्नान करते नजर आ रहे हैं. (File Photo: PTI)
मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर से भी एक तस्वीर सामने आई हैं जहां जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भक्त भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. (File Photo: PTI)
इसके अलावा, राजधानी दिल्ली का लक्ष्मीनारायण मंदिर, जो बिड़ला मंदिर के नाम जाना जाता है, जन्माष्टमी के उत्सव पर जगमगाता दिख रहा है.(File Photo: PTI)
पश्चिम बंगाल के दीघा के जगन्नाथ मंदिर की सामने आई तस्वीरों में लोग कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाते नजर आ रहे हैं और साथ ही भक्त उनकी उपासना करते भी नजर आ रहे हैं.(File Photo: ANI)
वहीं, तमिलनाडु के त्रिची शहर के श्री वेणुगोपाल कृष्ण मंदिर से सामने आई तस्वीरों में आज जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के लिए विशेष पूजन और अभिषेक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए. (File Photo: ANI)
मुरादाबाद से भी जन्माष्टमी मनाने की तस्वीर सामने आई है जहां लोगों ने लड्डू गोपाल की खूबसूरत रंगोली तैयार की है. (File Photo: PTI)
वहीं, पश्चिमी बंगाल के नादिया से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जन्माष्टमी पर वहां के छोटे छोटे बच्चे श्रीकृष्ण बने हुए हैं. (File Photo: PTI)