वैसे तो छठ का त्योहार पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, और झारखंड जैसे राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन आज छठ की धूम देशभर में देखी गई है. छठ पर्व के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और भगवान से संतान की दीर्घायु और सुख-संपन्नता की प्रार्थना की. इस मौके पर राजधानी दिल्ली से लेकर अमृतसर तक लोगों ने नदी-तालाब में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना की.
पंजाब के अमृतसर में छठ पूजा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने दुर्गिअना मंदिर में पूजा की और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.
Photo: PTI
छठ पूजा का एक शानदार दृश्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला. यहां श्रद्धालुओं ने गोमती नदी के किनारे सूर्य को अर्घ्य दिया.
Photo: PTI
वहीं, कोलकाता में व्रत रखने वाली महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देने के बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाया और सूर्य देव से मंगलकारी जीवन की प्रार्थना की.
Photo: PTI
रांची में भी अस्ताचलगामी पूजा की धूम देखी गई. यहां श्रदालुओं ने स्वर्णरेखा नदी के किनारे जाकर सूर्य को अर्घ्य दिया.
Photo: PTI
राजधानी दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया. यहां यमुना नदी के किनारे बनाए गए कृत्रिम घाटों पर जाकर लोगों ने सूर्य की उपासना की. दिल्ली के गणेश नगर में भी लोगों ने कृत्रिम घाट से सूर्य को अर्घ्य दिया.
बिहार की राजधानी पटना में भी लोगों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व के तीसरे दिन सूर्य को अर्घ्य दिया. श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देने के बाद गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई.
Photo: PTI