Chandra Grahan 2022: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का समापन हो चुका है. 08 नवंबर को भारत, चीन, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर के देशों में चंद्र ग्रहण का नजारा देखा गया है. भारत में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में चंद्र ग्रहण दिखाई दिया. इसके बाद कोलकाता, पटना, रांची और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में लोगों ने चंद्र ग्रहण देखा. इस दौरान देश-विदेश में कई लोगों ने चंद्र ग्रहण की तस्वीरें अपने कैमरों में कैद की.
Photo: AP
पटना- चंद्र ग्रहण की ये तस्वीर बिहार की राजधानी पटना से ली गई है. इस तस्वीर में चंद्रमा पृथ्वी की छाया ढका नजर आ रहा है.
Photo: PTI
गुवाहाटी- चंद्र ग्रहण की ऐसी ही एक तस्वीर असम की गुवाहाटी से भी सामने आई है. यहां चंद्रोदय के साथ ही लोगों ने पूर्ण चंद्र ग्रहण का दीदार किया.
Photo: PTI
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोगों ने शाम के वक्त टेलीस्कोप की मदद से चंद्र ग्रहण के दर्शन किए.
Photo: PTI
ऑस्ट्रेलिया- पूर्ण चंद्र ग्रहण की ये खूबसूरत तस्वीर ऑस्ट्रेलिया से आई है. पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान चांद पृथ्वी की छाया में चला जाता है. इसी दौरान चांद पूरी तरह लाल दिखाई देता है. इसे ब्लड मून भी कहते हैं.
Photo: AP
चीन- साल के अंतिम चंद्र ग्रहण की ये खूबसूरत तस्वीर चीन से आई है. यहां भी लोगों ने शाम ढलते ही चंद्र ग्रहण का नजारा देखा.
Photo: AP
जापान- अंधेरी रात में दूध की तरह चमकते चांद की ये तस्वीर जापान से ली गई है. यहां भी लोगों ने चंद्र ग्रहण देखा.
Photo: AP