कार्तिक की पूर्णिमा के दिन यानी 08 नवंबर को चंद्र ग्रहण का भारत के अधिकतर हिस्सों में नजर आया. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण चूंकि भारत में दिखाई दिया इसलिए इसका प्रभाव भी सभी लोगों पर पड़ेगा. तो आइए जानते हैं कि राशिनुसार चंद्र ग्रहण के बाद क्या उपाय करने चाहिए.
मेष राशि वालों को चंद्र ग्रहण के बाद गायत्री मंत्र का 11 बार जाप करना है. इससे उनकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
वृषभ राशि वालों को चंद्र ग्रहण के बाद अन्न का दान करना है. उससे उनकी कुंडली का दोष समाप्त हो जाएगा. साथ ही किसी गरीब की मदद भी कर सकते हैं.
सिंह राशि के जातकों को भगवान का ध्यान लगाना है और चंद्र ग्रहण के अगले पांच दिनों तक हनुमान चालीसा का पाठ करना है.
कन्या राशि के लोगों को चंद्र ग्रहण के अगले दिन आटे का दान करना चाहिए. आटे का दान बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जाता है.
तुला राशि वाले चंद्र ग्रहण के बाद या उसके अगले दिन अगर गरीब बच्चों में किताबों का दान करें तो इससे सभी मनोकामना पूरी हो जाएंगी.
धनु राशि वालों को चंद्र ग्रहण के दौरान ध्यान लगाकर रखना है. धनु राशि के लोग इस समय चीनी या खीर का दान जरूर करें.
मकर राशि के लोग इस समय दूध और प्याऊ भी लगवा सकते हैं यानी पानी का दान. इसका असर आपकी कुंडली पर लंबे समय तक रहेगा.
कुंभ राशि के लोगों को दूध और काले तिल का दान करना चाहिए. इससे उनकी कुंडली के सभी दोष दूर हो जाएंगे.