राजस्थान के झालावाड़ से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहाँ एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई और 21 बच्चे जख्मी हुए हैं. यह घटना शुक्रवार सुबह हुई जब बच्चे प्रार्थना शुरू करने वाले थे. जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल बच्चे एसटी एसटी समाज से आते हैं. बच्चों ने बताया कि छत से कंकड़ गिर रहे थे और सीमेंट झड़ने लगी थी, लेकिन उन्हें क्लास में ही बैठा दिया गया.