पिछले 2 दिनों से राजस्थान कांग्रेस में लगी आग जो बुझती नजर आ रही थी. अब शायद वो और भड़कने के आसार हैं. परसों सचिन पायलट, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बीच जो बातचीत हुई उससे शायद पायलट खुश नहीं हैं. तभी तो सचिन ने टोंक में दौरा कर एक बार फिर राजस्थान सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है.