जोधपुर शहर में रविवार शाम 4 बजे से देर रात तक बारिश का दौर लगातार जारी रहा. जोधपुर में हुई तेज बारिश के बीच शहर में कई जगह पानी की निकासी नहीं होने से शहर में पानी भर गया. वहीं खतरनाक पुलिया के नीचे 5 फीट तक पानी भर जाने से कई वाहन पानी में फंस गए जोधपुर के भीतरी शहर के जवेरी बाजार में पानी बहता हुआ नजर आया, तो तेज आंधी चलने से कई पेड़ गिरे और आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हुई.