राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई है. इस हादसे में 21 बच्चे घायल भी हुए हैं. राजस्थान सरकार के अनुसार, जान गंवाने वाले और घायल हुए सभी बच्चे 6 से 13 साल की उम्र के दलित और आदिवासी समाज से हैं. यह घटना उन करोड़ों बच्चों के हक और हित पर सवाल उठाती है जिनके लिए सरकारें मुफ्त शिक्षा का वादा करती हैं.