जोधपुर में जमकर बारिश हुई. इसके बाद सड़कों पर ऐसी बाढ़ आई कि हर कोई सहम गया. बाढ़ के पानी में कई बाइक बहती नजर आई. मूसलाधार बारिश ने सड़कों को पानी ही पानी कर दिया, इस बारिश में सबसे ज्यादा हालत खराब भीतरी शहर की हुई. तंग गलियां और सड़कों पर पानी नदियों की तरह बहने लगा.