झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों का इलाज झालावाड़ जिला अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा झालावाड़ के मनोहर थाना इलाके के पीपलादी गांव में स्थित मिडिल स्कूल में हुआ. स्कूल की इमारत 20 साल पुरानी थी और जर्जर हालत में थी. गांव वालों ने पहले भी इसकी शिकायतें की थीं, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.