scorecardresearch
 
Advertisement

जयपुर में RTO की मिलीभगत से बन रहीं 'मौत की बसें', 8वीं पास कर रहा वायरिंग!

जयपुर में RTO की मिलीभगत से बन रहीं 'मौत की बसें', 8वीं पास कर रहा वायरिंग!

राजस्थान के जैसलमेर में हुए भीषण बस हादसे में 21 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद, आज तक संवाददाता ने जयपुर में उन अवैध बस बॉडी-बिल्डिंग फैक्ट्रियों की पड़ताल की. जहां सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर 'मौत की बसें' तैयार की जा रही हैं. एक मैकेनिक ने कैमरे पर कबूल किया, 'गाड़ी वाले दूसरा गेट देने के लिए मना करते हैं ताकि सीट पर ज़्यादा से ज़्यादा सवारी बैठा सकें, पैसा कमा सकें.

Advertisement
Advertisement