कई राज्यों में भारी बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बारिश से भारी तबाही मची है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, घरों में पानी घुस गया है और गांव बेहाल हो गए हैं. राजस्थान के धौलपुर में पार्वती नदी में एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. यहाँ उफनती नदी के प्रवाह में एक छोटा ट्रक बह गया, जिसमें चार लोग सवार थे.