राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी की छापेमारी चल रही है. यह कार्रवाई 2008 से जुड़े 50 करोड़ रुपये के पीएसपी एल चिटफंड घोटाले के संबंध में की जा रही है. खाचरियावास ने कहा, 'मुझे कोई डर नहीं है. ईडी का भी जवाब देंगे, लेकिन मैं ये मानता हूं कि भाजपा सरकार को ईडी के जरिए पॉलिटिक्स नहीं करनी चाहिए.' कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है.