अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला ने गांव के ही युवक पर कट्टे की नोक पर दुष्कर्म कर और अश्लील वीडियो बनाकर तीन साल तक ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति जयपुर में काम करता है और वह गांव में अकेली रहती थी. इस दौरान आरोपी युवक ने घर में घुसकर कट्टा दिखाया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर तीन साल तक यौन शोषण करता रहा.
कट्टे की नोक पर शादीशुदा महिला से रेप
पीड़िता ने बताया कि 27 फरवरी 2025 की रात आरोपी उनके घर आया. उसने पीड़िता और उसके पति को धमकाया. पति और सास के साथ मारपीट भी की. डर के कारण पीड़िता का परिवार गांव छोड़कर जयपुर शिफ्ट हो गया. लेकिन आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा.
17 मार्च 2025 को जब पीड़िता जयपुर के कमरे पर अकेली थी, आरोपी वहां भी पहुंचा और कट्टा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद 23 मार्च 2025 को फिर कमरे पर आकर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
परेशान पीड़िता ने परिवार के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रेणी थाना एसएचओ रामजी लाल मीणा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.